Monday, April 29, 2024
No menu items!

बच्चों को बनायें सबसे पहले अच्छा इंसान: धनन्जय

जीएस इण्टरनेशनल पब्लिक स्कूल के स्थापना दिवस पर मेधावी किये गये सम्मानित
नौपेड़वा, जौनपुर। बक्शा विकास खण्ड के गैरीकला, खुंशापुर गांव में स्थित जीएस इंटरनेशनल स्कूल पर बुधवार को आयोजित स्थापना दिवस समारोह में कक्षा 1 से लेकर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट तक के मेधावियों को सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र व मेडल प्रदान किया गया। छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कहा कि विद्यालय के शिक्षकों की जिम्मेदारी अहम है। उन्हें छात्रों को सबसे पहले अच्छा इंसान बनाने की सीख दें। उसके बाद छात्र इंजीनियर, आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर जैसे पदों को बनने की राह का चयन करें। श्री सिंह ने कहा कि मुम्बई जैसे महानगर में कमिश्नर जैसे पद पर रहते हुए सेवानिवृत्त होकर मुम्बई को छोड़ ग्रामीणाचंल में आकर शहरी शिक्षा की अलख जगाने का कार्य करने वाले गौरीशंकर सिंह लोगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। सांसद ने कहा कि मेरा मानना है कि मेधावियों को फीस माफी आदि को छोड़कर छात्रवृत्ति देनी चाहिए। इसी क्रम में प्रबंधक गौरीशंकर सिंह ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावियों को क्रमशः 5 हजार, 3 हजार एवं 2 हजार नगदी के अलावा प्रतिमाह एक हजार छात्रवृत्ति व किताबें उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथिद्वय श्यामराज सिंह एवं रत्नाकर सिंह ने भी संबोधन पश्चात मेधावियों को सम्मानित किया। इस दौरान कार्यक्रम आयोजक मार्तण्ड सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर प्रवीण सिंह, एमपी सिंह, पवन सिंह, सुनील सिंह, अरविंद सिंह, प्रिंसिपल अजय कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन छात्रा रिमझिम पाण्डेय व श्रेया सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular