Monday, April 29, 2024
No menu items!

शिक्षा के प्रति लोगों को करें जागरूक: डा. उमेश चन्द्र

स्कूल चलो अभियान को लेकर रैली निकालकर किया गया जागरूक
डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड स्थित ईशापुर गांव में स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत रैली निकालकर लोगों को नौनिहालों की शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया। सर्व शिक्षा अभियान के अनुक्रम में प्राथमिक विद्यालय ईशापुर में शैक्षिक गोष्ठी का आयोजन कर क्षेत्रीय प्रबुद्धजन एवं शिक्षकों की सहभागिता से गणवेष में सुसज्जित नौनिहालों द्वारा रैली निकाली गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रमुख प्रतिनिधि डाॅ. उमेश चन्द्र तिवारी ने कहा कि शिक्षा हीं हमारे सर्वतोन्मुखी विकास का प्रथम सोपान है, इसलिए राष्ट्र हित को सर्वोपरि मानते हुये सभी बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित कर शिक्षा के प्रति समाज के सभी वर्गों को जागरूक करें। यही इस अभियान की सार्थकता है। मुख्य अतिथि ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। प्रधानाध्यापक जनकधारी दूबे ने आगन्तुक अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान बलराम बिन्द, वरिष्ठ समाजसेवी कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, प्रधानाध्यापक पारसनाथ यादव, बी.डी.सी. शारदा सिंह, विद्यालय के शिक्षक एवं क्षेत्रीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular