Sunday, April 28, 2024
No menu items!

मेकअप प्रतियोगिता व सेमिनार का हुआ आयोजन

  • कानपुर के विशाल को प्रथम एवं जौनपुर की सीमा को मिला द्वितीय पुरस्कार
  • मिस यूपी खुशबू प्रजापति रहीं आकर्षण की केन्द्र
  • टैलेण्ट अवार्ड में सबा शेख का रहा जलवा

विद्याधर राय
जौनपुर। नगर के एक होटल में पिंक साईन मेकओवर एण्ड ब्यूटी एकेडमी कानपुर एवं जेएमएम इन्टरप्राइजेज जौनपुर के संयुक्त तत्वावधान में ब्राईडल मेकअप प्रतियोगिता एवं सेमिनार का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में दिल्ली से आये मेकओवर आर्टिस्ट अनिल सिंह एवं वाराणसी की मशहूर मेकअप आर्टिस्ट दिव्या सिंह (अनन्या मेक ओवर) ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले कलाकारों को मेकअप व ब्यूटी प्रोडक्ट्स की बारीकियों को विस्तार से बताया। अनिल सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से जहां ब्यूटीशियंस को नई जानकारियां मिलती हैं, वहीं उनके अन्दर आत्मविश्वास भी बढ़ता है। दिव्या सिंह ने कहा कि गुणवत्तायुक्त ब्यूटी प्रोडक्ट्स व कला का इस्तेमाल कर खूबसूरती में चार चांद लगाया जा सकता है।
ब्राइडल मेकअप प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार विशाल कानपुर को मिला। इनकी माडल चांदनी रहीं। द्वितीय पुरस्कार जौनपुर की सीमा गुप्ता को मिला। इनकी माडल मिस यूपी खुश्बू प्रजापति रहीं। टैलेंट अवार्ड में सबा शेख, अन्नू श्रीवास्तव, दीपा साहू, ममता यादव, मेकओवर निखिल ज्योति, नेहा पाठक, संजू पटेल, ममता यादव प्रमुख रहीं।
कार्यक्रम में आयोजक जेएमएम इंटरप्राइजेज के संतोष सिंह, रवि सिंह, पत्रकार विद्याधर राय विद्यार्थी, एसएस चौहान, संजय सिंह, वसीम, निशीथ सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular