Sunday, April 28, 2024
No menu items!

केराकत के चहुमुखी विकास के लिये मीना साहू को सौंपना होगा बागडोर: डा. रागिनी

मछलीशहर विधायक ने कस्बे में भ्रमण करके की मीना को चेयरमैन बनाने की अपील
केराकत, जौनपुर। असहायों, लाचारों, मजलूमों, दबे—कुचले, किसानों, मजदूरों आदि के लिये यदि कोई आगे आता है तो वह समाजवादी पार्टी है। इसी समाजवादी पार्टी ने पूर्व चेयरमैन अशोक साहू उर्फ गुड्डू की पत्नी पूर्व चेयरमैन श्रीमती मीना साहू को पुन: नगर पंचायत अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया है। सभी धर्म व जाति के लोगों से अपील है कि मीना साहू को पुन: नगर पंचायत अध्यक्ष की बागडोर सौंपें, ताकि नगर का चहुमुखी विकास हो सके। उक्त बातें मछलीशहर विधायक डा. रागिनी सोनकर ने केराकत कस्बे में मीना साहू के प्रचार के दौरान कहीं। इस दौरान डा. सोनकर का जगह—जगह किया गया जिससे अभिभूत होकर उन्होंने कहा कि मीना साहू के साइकिल की रफ्तार अब कोई नहीं रोक सकता है। इस दौरान उनके साथ सपा प्रत्याशी पूर्व चेयरमैन मीना साहू के अलावा विधानसभा अध्यक्ष नीरज यादव, वैशाली साहू, रूपाली साहू, अविनाश साहू, शिवम साहू, दीपक यादव, डॉ अशोक सोनकर, सुभाष सोनकर, दीपक सोनकर, पलटू सोनकर, राजकुमार सोनकर, संभल सोनकर, राजकुमार सेठ, अविनाश सेठ, गौरव सोनकर, भुवाल सोनकर, शेखर सोनकर, मोहन यादव, पन्ना यादव, राहुल सोनकर, पप्पू यादव, रितेश यादव, रिंकू सोनकर, गोलू यादव, बेचन सोनकर, मयंक सेठ, राजीव वर्मा, राकेश सेठ, मोनी सेठ, विक्रम सेठ, दिलीप चौरसिया, पंकज चौरसिया, आकाश चौरसिया, दिनेश चौरसिया, मनोज चौरसिया, राजकुमार निषाद, बसन्त निषाद, सचिन निषाद, मोहन निषाद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular