Monday, April 29, 2024
No menu items!

इन्वेस्टर्स समिट के सम्बन्ध में हुई बैठक

जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष वर्मा की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में 19 जनवरी को आयोजित एक दिवसीय निवेशक शिखर सम्मेलन में होने वाले इन्वेस्टर्स समिट के तैयारियों के संबंध में बैठक हुई। इस मौके पर उन्होंने बताया कि जनपद में उद्यम प्रोत्साहन हेतु प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली जाए और विभागों द्वारा सामंजस्य स्थापित करते हुए कार्यक्रम को संपन्न कराएं। बैठक में उन्होंने समस्त उद्यमिता प्रोत्साहन संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि इच्छुक उद्यमियों से निवेश हेतु ज्यादा से ज्यादा इंडेंट भराय जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के द्वारा उद्यमियों को निवेश के लिए विभिन्न प्रकार के सहायता प्रदान की जा रही। उन्होंने कहा कि जनपद में आयोजित होने वाले इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से नए उद्यमियों को एक सुनहरा अवसर दिया जा रहा है। इन्वेस्टर्स समिट के दौरान शासन के द्वारा बनाई गई नई पालिसी के बारे में भी अवगत कराया जाएगा जिसके संबंध में प्रेजेंटेशन तैयार कर लेने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 संजय कुमार, उपायुक्त उद्योग हर्ष प्रताप सिंह, प्रबंधक जय प्रकाश, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी आर0डी0 यादव सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular