Monday, April 29, 2024
No menu items!

जौनपुर में मेगा क्रेडिट आउटरिच कैम्प आयोजित

जौनपुर। डीएफएस एवं राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति उ०प्र० के दिशा निर्देशानुसार जनपद स्तरीय मेगा क्रेडिट आउटरिच कैंप का आयोजन हुआ जिसके मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अनुज झा एवं विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम रहे। इस मौके पर जिलाधिकारी ने लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किया। बताया गया कि कैंप हेतु जनपद को धनराशि रु० 100 करोड़ का ऋण स्वीकृत/वितरण किये जाने का लक्ष्य दिया गया था।

कृषि, एम.एस.एम.ई. एवं भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा प्रायोजित रोजगारपरक योजनाओं जैसे पीएम स्वानिधि योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना एवं किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत लाभार्थियों का वित्तपोषण किया गया। जिसके सापेक्ष विभिन्न बैंकों की सहायता एवं प्राप्त सूचना के आधार पर 1600 लाभार्थियों को धनराशि रु० 104.92 करोड़ का ऋण स्वीकृत/वितरित इस वृहद ऋण वितरण शिविर में किया गया।

राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति लखनऊ के उप महाप्रबंधक रोहित जिनिवाल, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्र प्रमुख शैलेन्द्र कुमार, बडौदा यू0पी0 बैंक के क्षेत्र प्रमुख शैलेन्द्र कुमार, उपायुक्त स्वतः रोजगार ओ.पी. यादव, अग्रणी जिला प्रबंधक शंकर चन्द्र सामंत, उपक्षेत्र प्रमुख यूनियन बैंक अजय कुमार सहित जौनपुर के सभी बैंकों के जिला समन्वयक, विभिन्न शाखाओं के प्रबन्धक सहित 300 से ज्यादा लाभार्थी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने उपस्थित जन समूह को ऋण राशि के सदुपयोग एवं समय पर ऋण वापसी हेतु आग्रह किया। साथ ही विभिन्न योजनाओं का लाभ लेते हुए अपनी आय में वृद्धि करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबन्धक ने विभिन्न रोजगारपरक एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular