Sunday, April 28, 2024
No menu items!

नाला सफाई के लिये जिलाधिकारी को दिया गया ज्ञापन

जौनपुर। जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर पर स्थित खुटहन ब्लाक के अंतर्गत इमामपुर बाजार में कई वर्षों से नाला सफाई न होने से बरसात के पानी बहाव में अवरोध उत्पन्न होने से ग्रामवासियों को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि बाजार से होते हुए कई गांव का इमामपुर, जजीरगंज, शेख अशरफपुर, नसीब सराय, भिखारीपुर, ताजूपुर सहित कई गांव का बरसात का पानी इसी रास्ते से होकर जाता है और यह शेखुपुर होते हुए गोमती नदी में मिल जाता है जो इमामपुर गांव की रोड से इमामपुर बॉर्डर तक बुरी तरह से भट जाने से पानी बहाव में अवरोध उत्पन्न कर रहा है। इसकी शिकायत कई बार खंड विकास अधिकारी खुटहन की गयी लेकिन सफाई न होने से ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है।
ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गयी कि शांति शिक्षण संस्थान इमामपुर में कई दिनों से नल खराब होने से पानी का दिक्कत झेलने को मिल रहा है। विद्यालय खुलने के कगार पर है लेकिन अभी तक नल का रिवोर न होने से प्रबंधक कमेटी नाराजगी व्यक्त किया है। ग्रामीणों ने शिकायत किया कि गांव में कई नल खराब हैं। इतनी भीषण गर्मी में नल का मरम्मत न होने से पानी पीने का बड़ी कठिनाइयों का सामना ग्रामीणों को करना पड़ रहा है जो चिंता का विषय है। युवा समाजसेवी सुजीत वर्मा ने जिलाधिकारी से मिलकर नाला का सफाई व नलों का मरम्मत कराने का याचना किया जिस पर गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को आदेशित किया कि तत्काल इन कार्यों को कराया जाय।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular