Sunday, April 28, 2024
No menu items!

मेट्रो शहर एवं आधुनिक तकनीकी चिकित्सा अब जौनपुर में भी उपलब्ध: डा. देवेन्द्र

  • चमड़ी रोग विशेषज्ञ ने जौनपुरवासियों को दी जानकारी

जौनपुर। चर्म रोग, गुप्त रोग, छाही, काले धब्बे, कुष्ठ रोग के साथ सौंदर्य से सम्बन्धित उपचार कराने के लिये अब किसी बड़े शहरों एवं महानगरों में जाने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि मेट्रो शहर एवं आधुनिक तकनीकी चिकित्सा अब जौनपुर में भी उपलब्ध हो गयी है। उक्त बातें चमड़ी रोग विशेषज्ञ डा. देवेन्द्र प्रताप सिंह ने पत्र—प्रतिनिधि से हुई एक भेंट के दौरान कही।
साथ ही आगे कहा कि हमारे यहां विश्वस्तरीय आधुनिक लेजर मशीनों से उपरोक्त समस्याओं का उपचार किया जाता है। नगर के पालिटेक्निक चौराहे के पास देव स्किन केयर एण्ड लेजर सेण्टर के संचालक डा. सिंह ने बताया कि बार—बार होने वाले दाद, खाज, खुजली, सेहुआ आदि समस्याओं का पूर्णतः निदान सम्भव है। साथ ही अनचाहे बालों का विश्वस्तरीय लेजर मशीनों से उपचार के साथ हेयर ट्रांसप्लाण्ट सम्भव है।
उन्होंने बताया कि पीआरपी बालों का झड़ना, गंजापन सफेद दाग (लेजर), सोरायसिस, सफेद दाग, सर्जरी, बार-बार होने वाले दाद, खाज खुजली, सेहुआ आदि हाथ-पैर में अत्यधिक पसीने आना, सभी प्रकार के एलर्जी, नाखून के रोग, एड़ियों का फटना जैसी बीमारियों का उपचार सम्भव है।
डा. सिंह ने कहा कि एण्टी एजिंग, स्किन ग्लोइंग, स्किन टाइटिनिंग, त्वचा के कालेपन, आंखों के नीचे कालेपन, चेहरे की चमक, होठों का कालेपन, फिलर (भरना) मुहांसे, चोट, चेचक आदि के गड्ढे भरने, बूटाक्स, फेशियल, हेयर रिमूवल, केमिकल पिलिंग, पार्टी पिलिंग, हाइड्राफेशियल, ऑक्सीजीनेशन, बीबी ग्लो, कार्बन लेजर, हॉलीवुड पील, मिरैकल पिल, वैम्पायर फेशियल, टैटू, स्ट्रेच, स्कार, पिंपल मार्क, जन्मजात लच्छन, गोदना झांइयां, तिल व काले दाग, मुहांसे, झुर्रियां, चेचक, चोट, कटे, टांके, जलने के निशान, निकलने वाले मस्से आदि के लिये घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उपरोक्त सभी का उपचार सरल एवं सुलभ तरीके से अब जौनपुर में भी आ गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular