Sunday, April 28, 2024
No menu items!

मोबाइल बैटरी यूनिट को राज्यमंत्री ने किया रवाना

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को मोबाइल वेटरनरी यूनिट (सचल पशु चिकित्सा इकाई) का प्रदेश मुख्यालय से 520 सचल पशु चिकित्सा इकाइयों के शुभारम्भ/फ्लैग आफ कार्यक्रम का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।मोबाइल बैटरी यूनिट को राज्यमंत्री ने किया रवानाग आफ हेतु आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चंद यादव ने कलेक्ट्रेट परिसर से मोबाइल बैटरी यूनिट का हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही कहा कि जनपद में पशुओं के उपचार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे तत्काल उपचार किया जा सकता है जो प्रदेश सरकार का सराहनीय कदम है।
इस दौरान मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में देखा गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अनुज झा, मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी परमहंस राय, पशु धन प्रसार अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular