Sunday, April 28, 2024
No menu items!

जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की मासिक बैठक सम्पन्न

जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की मासिक बैठक हुई। बैठक में एआरपी शैलेश चतुर्वेदी, प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय बथुवावर सिकरारा की संयुक्ता सिंह ने शैक्षिक गुणवत्ता बढाने व नवाचार के संबंध के पी.पी.टी. के माध्यम से प्रस्तुतिकरण दी, उनके द्वारा कराये गए कार्यों से प्रभावित होकर मुख्य विकास अधिकारी ने सराहना की।
उन्होंने निर्देश दिया कि सभी विद्यालयों में बाउंड्रीवाल एवं सुंदर गेट लगाएं। कायाकल्प के सभी पैरामीटर को शत-प्रतिशत प्राप्त करें। बड़ी ग्राम पंचायतों का चयन कर डिस्कवरी लैब बनाये जाए। ऑपरेशन कायाकल्प के तहत जो भी कार्य कराए जाएं, गुणवत्तापूर्ण हो। सभी एबीएसए को निर्देश दिया कि बच्चो में लर्निंग स्किल डेवेलप करें। बेसिक निपुण लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्त करें। स्कूलों को आकर्षक बनाये। परिषदीय विद्यालयों के बच्चे स्कूल में अच्छे से ड्रेस पहन कर आये।
बैठक में जिला विकास अधिकारी बी.बी. सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल, समस्त खंड शिक्षा अधिकारीगण सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular