Sunday, April 28, 2024
No menu items!

ज्ञाना इण्टरनेशनल प्ले स्कूल में मातृत्व दिवस मना

चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के पश्चिमी कौडिया स्थित ज्ञाना इंटरनेशनल प्ले स्कूल में मातृत्व दिवस मनाया गया। नन्हे मुन्ने बच्चों और उनकी माताओं ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किये। म्यूजिकल चेयर, मां और बच्चे का डांस, नॉन फ्लेम कूकिंग, बैलून गेम इत्यादि प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ। म्यूजिकल चेयर की विजेता हितांश साहू की मां एकता साहू रहीं। बैलून गेम की विजेता अंजली आर्य–अदिति आर्य, बबिता अग्रहरी–आयु अग्रहरि, संजू जायसवाल–जाह्नवी जायसवाल की जोड़ी ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार जीता। डांस प्रतियोगिता में साक्षी बरनवाल–दिविषा बरनवाल, कुसुम नाग– वेदा नाग, रूपम जायसवाल–वेदिका जायसवाल की जोड़ी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार जीता। नॉन फ्लेमिंग कुकिंग में साक्षी बरनवाल–दिविषा बरनवाल, संजू जायसवाल–जाह्नवी जायसवाल, अनुपमा गुप्ता–सार्थक गुप्ता ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिताओं की विजेता मां और बच्चे की जोड़ी को स्कूल के प्रबंधक डॉ राजकुमार मिश्र, समाजसेवी हनुमान प्रसाद, निदेशक दिवाकर मिश्र व प्राचार्य डॉ अनामिका मिश्रा ने शील्ड देकर पुरस्कृत किया। मुख्य अतिथि हनुमान प्रसाद ने परिवार को जोड़कर रखने में मां के योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। जज की भूमिका शालू गुप्ता व जुली शर्मा ने निभाया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल स्टाफ सिमरन अग्रहरि, प्रतिमा जायसवाल, रागिनी यादव, ज्योति सोनी, मंजू आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular