Sunday, April 28, 2024
No menu items!

एकेएस विवि सतना एवं कुटीर पीजी कालेज चक्के के साथ एमओयू हुआ सम्पन्न

श्यामधनी यादव
पराऊगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के कुटीर पीजी कालेज के प्राचार्य मेजर प्रो. डॉ रमेश मणि त्रिपाठी ने बताया कि 6 वर्षों के लिए एकेएस विश्वविद्यालय सतना से एमओयू करार हुआ है जिसमें दोनों संस्थाओं में एक-दूसरे के शिक्षक शिक्षण कार्य करने के लिए आमंत्रित किए जाएंगे। शिक्षक तथा शोध छात्र दोनों संस्थाओं में उपलब्ध प्रयोगशालाओं का उपयोग एवं शिक्षक शोध छात्र शोध परियोजनाओं का संचालन भी कर सकेंगे। साथ ही कान्फ्रेंस सिंपोजियम वर्कशॉप सेमिनार आदि का संयुक्त रूप से आयोजन कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि दोनों संस्थाएं संयुक्त रूप से राज्य और केंद्र सरकार द्वारा वित्तीय अनुदान प्राप्त करके उच्च स्तरीय शोध कार्य संपन्न कर सकेंगे। विवि के प्रति कुलपति डॉ आरएस त्रिपाठी साक्षी के रूप में प्रो. आरएन त्रिपाठी संकायाध्यक्ष विज्ञान संकाय, डॉ शैलेंद्र यादव विभागाध्यक्ष रसायन विज्ञान एवं कुटीर पीजी कॉलेज की तरफ से डॉ अमरेश कुमार लेफ्टिनेंट, डॉ चित्रसेन गुप्त एसोसिएट प्रोफेसर रसायन विज्ञान ने अनुबंध पर हस्ताक्षर किया।
दोनों संस्थाओं के मध्य हुए अनुबंध पर प्रो. राघवेंद्र पाण्डेय, प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो. राजेश शर्मा आदि ने हर्ष व्यक्त किया। उक्त अवसर पर डॉ अनुज शुक्ल, डॉ देवेश सिंह, शशिकांत यादव, धर्मेंद्र दुबे, प्रधानाचार्य श्रीकृष्ण प्रताप दुबे आदि मौजूद रहे। उपरोक्त कार्यक्रम के संबंध में महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ अजयेन्द्र दुबे, पूर्व कुलपति वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर डॉ डी.डी. दुबे, मंत्री श्रीभूषण मिश्र ने हर्ष व्यक्त करते हुए ए.के.एस. विश्वविद्यालय सतना एवं कुटीर पीजी कॉलेज चक्के के प्राचार्य एवं प्राध्यापकों द्वारा 6 वर्षों के लिए हुए करार को एक नई उपलब्धि बताया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular