Monday, April 29, 2024
No menu items!

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने वाटर प्लाण्ट व चिलार का किया उद्घाटन

चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कस्बे के पुराना चौक स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में 150 लीटर क्षमता के आरओ मिनरल वाटर प्लांट और वाटर चिलार का उद्घाटन हुआ। सामाजिक संस्था जेसीआई शाहगंज सिटी द्वारा लगवाए गए इस प्लांट का उद्घाटन जेसीआई इंडिया के नेशनल प्रेसिडिंट जेएफएस एम.के. कार्तिकेयन ने किया। यह प्लांट प्रमुख समाज सेवी स्वर्गीय उमाकांत गुप्त की पुण्य स्मृति में उनकी धर्मपत्नी आशा जायसवाल के सहयोग से लगवाया गया।
अध्यक्ष निर्भय जायसवाल ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र के समग्र विकास लक्ष्यों के तहत बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए संस्था ने सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में शुद्ध और शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के लिए यह प्लांट लगवाया। इसमें आशीष जायसवाल “साजन” का विशेष सहयोग मिला। समारोह में मुख्य अतिथि रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष एम.के. कार्तिकेयन ने कहा कि बच्चो का बेहतर स्वास्थ्य आने वाली पीढ़ियों को स्वस्थ करेगा और इस दिशा में संस्था का प्रयास सराहनीय है।
प्रधानाचार्य सूर्य प्रकाश पांडेय ने संस्था का आभार जताया। कार्यक्रम संयोजक राम अवतार गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर 10 मेधावी बच्चों को स्टेशनरी का सामान और उपहार भी वितरित किया। जेसीज बूथ पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जूनियर विंग द्वारा लगवाए गए “नेकी की दीवार” का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष रचना बंटी सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहीं।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष संजीव जायसवाल, संजय गुप्ता, प्रेम नारायण जायसवाल, हनुमान प्रसाद अग्रहरि, दीपक जायसवाल, रविकांत जायसवाल, दिवाकर मिश्रा, आशीष जायसवाल, कार्यक्रम संयोजक राम अवतार अग्रहरि, धीरज जायसवाल, विकास अग्रहरि, संदीप जायसवाल, सचिव कार्तिक अग्रहरि, उज्ज्वल सेठ, वीरेंद्र जायसवाल, हिमांशु गुप्ता, अशीष सोनी, जेजे आदित्य अग्रहरि आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular