Sunday, April 28, 2024
No menu items!

‘नेकी घर’ ने बांटे कम्बल, गरीबों के खिले चेहरे

शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय तहसील अंतर्गत सुइथाकला ब्लॉक के गंगौली गांव में कैंप लगाकर नेकी घर टीम के सदस्यों ने गरीबों में कंबल व गर्म कपड़े वितरित किए। नेकी घर मुहिम के संस्थापक सर्वेश मौर्य व उपाध्यक्ष डा. आरएन प्रजापति ने बताया कि उक्त गांव से जब से ठंड की शुरुआत हुई है। तब से ग्रामीणों द्वारा कंबल व गर्म कपड़े के लिए बार-बार मांग की जा रही थी। इसी क्रम में टीम ने गंगोली गांव के चंपानगर बाजार में मुख्य अतिथि वरिष्ठ ग्राम पंचायत सचिव उगेश पाठक एवं विशिष्ट अतिथि डॉ एसएम पाल के हाथों तमाम गरीबों में वितरित कराया गया। मुख्य अतिथियों द्वारा कहा गया कि नेकी घर मुहिम गरीब, अनाथ, बेसहारा, वृद्ध, विकलांग लोगों की उम्मीद की पहली किरण बनी हुई है, क्योंकि नेकी घर टीम मुहिम अक्सर गरीबों के बीच मदद करने पहुंचती रहती है। नेकी घर मानव सेवा का अद्भुत उदाहरण पेश कर रहा है। हम सभी को नेकी घर मुहिम से जुड़कर पुण्य प्राप्त होता है। अतिथियों ने कहा कि हम सभी मुहिम का सदैव साथ और सहयोग करते रहेंगे। क्षेत्र के लोगों से जुड़ने की अपील भी की गई। आज यदि मानव मानव की सेवा नहीं कर सकता तो पशु मानव की सेवा करने नहीं आयेगा। आप सभी मुहिम से आवश्य जुड़ें। इस अवसर पर नेकी घर टीम के बब्लू यादव, आशू प्रजापति, शिवकुमार, प्रधान पति गंगौली सुरेंद्र कुमार, आदेश कुमार, मिथिलेश सिंह, सदानंद वर्मा, राजेंद्र विश्वकर्मा, हरि सहाय, रामसहाय, अंबुज अग्रहरी, सुखराम, देवी लाल सेठ, डॉ अंकुर, निगम जी, विपिन प्रजापति, अनिरुद्ध प्रसाद, मुन्ना प्रधान, शंकर, शिवपूजन सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular