Sunday, April 28, 2024
No menu items!

नेकी घर ने मकर संक्रांति पर जरूरमतन्दों को दिया कम्बल

बक्शा, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के उमरपुर गांव में नेकी घर मुहिम की टीम एवं डीआर धर्मार्थ एजुकेशनल ट्रस्ट ने संयुक्त रूप से गरीब, अनाथ व बेसहारा के बीच गर्म कंबल व कपड़े वितरण किया गया। बुजुर्ग महिला पुरुष समेत छोटे-छोटे बच्चे गर्म कपड़े पाकर खुश नजर आए। नेकी घर मुहिम की संरक्षक नीलम यादव व अध्यक्ष लता सर्वेश मौर्य ने बताया कि मकर संक्रांति का महापर्व है और हमारी मुहिम अपने त्योहारों को गरीब, अनाथ, बेसहारों, वृद्ध, विधवाओं के बीच हमेशा से मनाती रही है, ताकि त्योहार की खुशियों से ऐसे लोग वंचित न रह जाए। डीआर एजुकेशनल ट्रस्ट के प्रमुख दयाराम यादव ने बताया कि ऐसे लोग जो पैसों, संसाधनों के अभाव में अपने बच्चों को शिक्षा नहीं दे पाते हैं। ऐसे लोगों को शिक्षा देने के लिए एजुकेशनल ट्रस्ट सदैव आगे रहता है और नेकी घर मुहिम के युवाओं द्वारा एक सराहनीय पहल की जा रही है जिसका हम सदैव साथ और सहयोग करते रहेंगे, क्योंकि नेकि घर मुहिम ने प्रत्येक मानव के अंदर मानव सेवा जागृत करने का कार्य किया है। नेकी घर मुहिम से हम सभी को जुड़ना चाहिए, ताकि मानव होकर मानव सेवा रक्षा करने का सौभाग्य प्राप्त हो सके। आज यह सौभाग्य की बात है कि नेकी घर के बैनर तले हमें गरीबों का सहयोग करने का मौका मिला। इस अवसर पर सियाराम यादव, अखंड यादव, हरेंद्र यादव, रविंद्र यादव, डॉ वीरेंद्र, बरसातू पूर्व प्रधान, संजय, दीपक, जितेंद्र शर्मा, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, संदीप मौर्य, चंदन विश्वकर्मा, जियालाल, प्रमोद मौर्य, कमलेश, डॉ आरयन प्रजापति, अंजू पाठक, मुन्ना प्रधान, सूरज सेठ, सुधीर, अतुल, अरुण, मोनू, मनीष समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular