Monday, April 29, 2024
No menu items!

85वीं जयन्ती पर जौनपुर में याद किये गये नेता जी

  • सपाजनों ने श्रद्धांजलि देकर दिव्यांग बच्चों को दिया स्वेटर, बैग व पठन—पाठन सामग्री

जौनपुर। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष डा. अवधनाथ पाल की अध्ययता में सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव की 85वीं जंयती मनायी गयी। इस मौके पर सर्वप्रथम नेता जी के चित्र पर उपस्थित लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित किया। इसके बाद दिव्यांग बच्चों को स्वेटर, स्कूल बैग, पेंसिल, बॉक्स आदि दिया गया। तत्पश्चात मुशायरे का आयोजन हुआ जहां प्रमुख शायर अहमद अजीज गाजीपुरी, अकरम जौनपुरी, नासिर, मोनीस, डा. प्रमोद वाचस्पति द्वारा पेश किये गये कलाम की खूब चर्चा हुई। “ना नफरतों मे ठेलों और ना फसादी बनों, अगर समाज है प्यारा समाजवादी बनों”, “देशवासियों से जो भी कहा मुलायम ने वादये वफा पुरा वो किया मुलायम ने” “सन 39 में उतरा था आसमान से तारा, सैफई की पावन धरती का था, वह राज दुलारा, नाम मुलायम आज भी अहमद राजनीति पर भारी नेताजी तो अमर हो गए ऐसी खेली परी”, की खूब चर्चा हुई।

वहीं उपस्थित पार्टीजनों ने नेता जी के जीवनी पर चर्चा करते हुए कहा कि वह कहते थे कि समाजवादी पार्टी ऐसा समाज बनाना चाहती है जो किसी की कृपा पर न रहे। अपने पैरों पर खडा हो। किसी के सामने उसे कभी सर और हाथ न फैलाना पडे़ और न ही सर झुकना पडे़।

इस अवसर पर विधायक तूफानी सरोज, लल्लन प्रसाद यादव, लाल बहादुर यादव, राज बहादुर यादव, राकेश मौर्या, लालचन्द यादव, राहुल त्रिपाठी, हीरा लाल विश्वकर्मा, राममूर्ति सरोज, राजेन्द्र टाइगर, संजय राजभर, श्रवण जायसवाल, इरशाद मंसूरी, भगौती सरोज, अनिल दूबे, गामा सोनकर, सुभाष पाल, डा. जंग बहादुर यादव, नन्द लाल यादव, विनय यादव, राम इकबाल, रामू मौर्या, घनश्याम यादव, प्रवीण सरोज, श्याम नरायन बिन्द, डा. विनोद शर्मा, अनवारुल गुड्डू, शिवजीत समाजवादी, गुड्डू सोनकर, शर्मिला यादव, शकील मंसूरी, कमालुद्दीन अंसारी, तारा त्रिपाठी, सीमा खान, मालती निषाद, अन्नपूर्णा देववंशी, रूबी बिन्द, सोनी सेठ, अखिलेश यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अखड प्रताप यादव ने किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular