Sunday, April 28, 2024
No menu items!

नयी शिक्षा नीति में नयी सोच व नये विचार समाहित: शिक्षा मंत्री

  • समाज में हमें रहने लायक बनाती है शिक्षा: प्रो. निर्मला एस. मौर्य
  • युवा महोत्सव 2023 का सांस्कृतिक समारोह से हुआ आगाज

सिद्दीकपुर, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महंत अवेद्यनाथ संगोष्ठी हाल में अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव का उद्घाटन समारोह का आयोजन हुआ। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि विवेकानंद जी व्यक्ति नहीं, बल्कि देश के विचार थे। उनके विचारों से प्रभावित होकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई शिक्षा नीति बनवाई। विवेकानंद के चिर यौवन विचार हमें सदा ऊर्जा देते रहे है। नई शिक्षा नीति में नई चिंतन और नई सोच समाहित है। लार्ड मैकाले की शिक्षा पद्धति में भारतीय महापुरुषों के विचारों को हमसे दूर किया गया। नई शिक्षा नीति के मूल बिंदु में शिक्षा को संस्कार, रोजगार और तकनीकी से जोड़ा गया है।

पंजाब नेशनल बैंक के अंचल प्रबंधक अजय सिंह ने कहा कि आज ऐसे महापुरुष की जयंती है जो युवाओं को प्रोत्साहित करता है। मैं भी उन्हीं से प्रेरणा लेता हूं। विवेकानन्द के विचारों पर प्रकाश डालते हुये उन्होंने विद्यार्थियों को बैंकों की डिजीटल सुविधा के बारे में बताया।

अध्यक्षता कर रहीं पूविवि की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि शिक्षा हमें समाज में रहने लायक बनातीं है। शासन के निर्देश पर विश्वविद्यालय के सभी लोगों ने कड़ी मेहनत करके भीषण ठंड में कार्यों को संभाला जिससे कार्यक्रम सफल हुआ। विवि अपनी दूरगामी सोच से सही कदम उठा रहा है।

इसके परिणाम भी आपको दिखाई दे रहे हैं। हम अध्ययन और अध्यापन से लेकर खेल तक उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। अतिथियों और युवा महोत्सव का संक्षिप्त परिचय प्रो. अजय द्विवेदी ने दिया। संचालन डॉ. मनोज मिश्र और धन्यवाद ज्ञापन डा. गिरधर मिश्र ने किया।

इस अवसर पर कुलसचिव महेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी संजय राय, परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह, प्रो. मानस पांडेय, प्रो. वंदना राय, प्रो. अविनाश पाथर्डीकर, प्रो. बीडी शर्मा, प्रो. देवराज सिंह, प्रो. राजेश शर्मा, प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रो. मुराद अली, शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. विजय सिंह, महामंत्री डॉ. राहुल सिंह, प्रो. सुरेश पाठक, डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव, डॉ. रसिकेश, डॉ. विनय वर्मा, डॉ. अमरेंद्र सिंह, डॉ. राजकुमार, प्रो. राकेश यादव, डॉ. राज बहादुर यादव, डा. जगदेव, डा. प्रमोद यादव, डा. मनीष प्रताप सिंह, डा. पीएनबी के मंडल प्रमुख राजेश कुमार, शाखा प्रबंधक राम बहादुर, सहायक कुलसचिव अजीत सिंह, बबिता सिंह, दीपक सिंह, अमृत लाल, डा. प्रवीण सिंह, डा. लक्ष्मी प्रसाद मौर्य, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नंद किशोर, महामंत्री रमेश यादव सहित तमाम लोग उपस्थित थे।


कांफ्रेंसिंग कक्ष, छात्रावास व भवन का हुआ लोकार्पण
उत्तर-प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री श्री योगेंद्र उपाध्याय ने प्रशासनिक भवन स्थित वीडियो कान्फेंसिंग कक्ष, महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास और वीर सावरकर भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान विधि विधान से दोनों भवनों में पूजन किया गया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इन भवनों के निर्माण से विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों की हास्टल की समस्या का समाधान हो जाएगा। पूजन कार्यक्रम में कुलसचिव महेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी संजय राय, चीफ वार्डेन प्रो. रजनीश भास्कर, प्रो. मानस पांडेय, प्रो. अविनाश पार्थडीकर, डा. सुनील कुमार, डा. धर्मेंद्र सिंह, डा. विनय वर्मा, सत्यम उपाध्याय, लाल बहादुर, रजनीकांत तिवारी आदि उपस्थित थे।


कुलपति की पुस्तक का हुआ विमोचन
पूविवि की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य द्वारा लिखित पुस्तक “कौन सी कविता होती है पूरी”, प्रो. अजय द्विवेदी की पुस्तक “इंडियन रूरल वोमेन” और डा. सुनील कुमार और डा. दिग्विजय सिंह राठौर के संपादन में “अन्तर्विश्वविद्यालयीय युवा महोत्सव” की स्मारिका का विमोचन भी उत्तर-प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री श्री योगेंद्र उपाध्याय ने किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular