Sunday, April 28, 2024
No menu items!

अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट परिवार ने वितरण की पोषण पोटली

धर्मापुर, जौनपुर। अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट परिवार ने स्थानीय ब्लाक में चिन्हित टीबी रोगियों को गोद लिया। इसी क्रम में प्रतिमाह पौष्टिक आहार किट का वितरण किया जा रहा है जो रविवार को भी किया गया। संकल्प लिया गया कि ऐसे मरीजों की देख—रेख की जिम्मेदारी हमारी रहेगी। इस सम्बन्ध में रविवार को मालती देवी शिक्षण संस्थान में कार्यक्रम हुआ जहां ट्रस्ट की अध्यक्ष उर्वशी सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के 2025 तक भारत से क्षय रोग उन्मूलन के लक्ष्य को निर्धारित किया गया है। प्रत्येक टीबी रोगी को दवा के साथ कुछ पोषण सामग्री की आवश्कता होती है। हम टीबी मरीजों को पौष्टिक सामग्री जैसे- गुड़, मूंगफली, दाना, दाल, भुना, चना सत्तू, बोर्नबीटा के साथ सोयाबीन उपलब्ध करा रहे हैं। एक माह तक मरीज को देने के बाद हम उसकी मॉनिटरिंग भी करते हैं कि क्या दी जाने वाली पोषण सामग्री का लाभ उन्हें हो रहा है या नहीं। इसी क्रम में शिक्षक डॉ समर बहादुर सिंह, कनक सिंह, मीरा अग्रहरी, अमर जौहरी, ज्योति श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, ज्ञानचंद गुप्ता सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त करते हुये ट्रस्ट के इस कार्य की सराहना किया। बता दें कि अभी तक ट्रस्ट परिवार 98 मरीज़ गोद ले चुका है। इस अवसर पर संस्थापक दीक्षा सिंह, नागेंद्र नाथ सिंह, राधिका सिंह, मंडल अध्यक्ष राधेश्याम विश्वकर्मा, उमेश सिंह सहित तमाम सम्बनित लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular