Sunday, April 28, 2024
No menu items!

पूर्व माध्यमिक विद्यालय पूरा मोहब्बत में न्याय पंचायत स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित

विकास यादव
बक्शा, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड के ग्राम पंचायत गढ़ाबाघराय में जनपद न्याय पंचयात स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय पूरा मोहब्बत के प्रांगण में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व एनपीआरसी और न्याय पंचायत उटरूकला के शिक्षक संरक्षक श्याम लाल मौर्य एवं विशिष्ट अतिथि ग्राम पंचायत गढ़ाबाघराय के प्रधान राजेन्द्र प्रसाद रहे। कार्यक्रम के अंतर्गत 50 मी, 100 मी, 200 मीटर की दौड़ प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर पर बालक और बालिका वर्ग के बीच खेला गया। साथ ही लम्बी कूद, कबड्डी, खो-खो खेल की प्रतियोगिता का आयोजन भी बच्चों के बीच हुआ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में महेंद्र प्रजापति, डॉ चन्दन मौर्य, राजेश यादव, विवेक कुमार (प्रधान प्रतिनिधि) का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में न्याय पंचायत उटरु कला के सभी प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापकों की सराहनीय भूमिका रही। कार्यक्रम को संपन्न कराने में मुख्यतः उर्मिला यादव, रमाशंकर यादव, अर्चना सिंह, मंजू सिंह, संदीप यादव, हुसैन हैदर खान, प्रमोद कुमार, सुरेश यादव, नीरज यादव, लालचंद यादव अध्यक्ष अटेवा बक्सा, जय प्रकाश पांडेय, दिनेश यादव, अखिलेश यादव, अली आला खान, शिल्पी मौर्य, पूजा, सुधा शुक्ला, कविता शुक्ला, सरिता यादव, बबीता यादव, पवन गौतम (पंचायत सहायक), विनोद कुमार (सफाई कर्मी), बाल यादव (सफाई कर्मी) की उपस्थिति रही।
बालक वर्ग में उटरू कला और बालिका वर्ग में पूरा मोहब्बत की टीमें विजयी रहीं। कार्यक्रम के समापन में विशिष्ट अतिथि एवं लालचंद यादव अध्यक्ष अटेवा बक्सा और राजेंद्र प्रसाद ग्राम प्रधान ने विजेता टीमों एवं विजेता बच्चों को मेडल और पुरस्कार देकर के सम्मानित किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular