Sunday, April 28, 2024
No menu items!

नशा मुक्ति के लिये बच्चों को दिलायी गयी शपथ

आबकारी निरीक्षक ने बच्चों को दिये नशा मुक्ति के कई टिप्स
विवेक सिंह
सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के राष्ट्रीय पब्लिक इंटर कॉलेज हुसेपुर कबूलपुर के कक्षा 6 से 12 तक के छात्र छात्राओं को सिटी प्रभारी आबकारी निरीक्षक अब्दुल कैश ने शनिवार को नशा मुक्ति के लिए कई सुझाव दिये तथा उस पर विस्तृत चर्चा भी किये। उन्होंने बच्चों को नशा मुक्ति के लिये शपथ दिलाने के पहले बताया कि आप सभी लोग अभी नवयुवक हैं। आपके अंदर ऊर्जा पर्याप्त है। सभी लोग जिस उद्देश्य के लिए अपना ऊर्जा खर्च करोगे आपका मन मस्तिष्क उसी तरफ घूम जाएगा इसलिये उर्जा का उपयोग अच्छे दिशा में लगाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इसी दौरान बच्चों के मन मस्तिष्क में अनेक प्रकार के विविध घटनायें भी मस्तिष्क में आती हैं जो बुरे कामों की तरफ भी प्रेरित करती हैं। यदि उस क्षेत्र में आपका ऊर्जा खर्च नहीं हुआ तो निश्चित ही आप नशा मुक्ति से दूर हो जायेंगे। तब कभी भी समाज में झेलना नहीं पड़ेगा। जब अच्छे मार्ग पर चलकर सफलता मिलती है तो वहीं व्यक्ति समाज का एक आदर्श बन जाता है। उसके बाद प्रधानाचार्य विनय कुमार श्रीवास्तव ने नशा मुक्ति के पखवारे के अवसर पर जो टिप्स आबकारी निरीक्षक द्वारा बच्चों को दिया गया उसे प्रधानाचार्य अपने बच्चों को अक्षर से पालन करने के लिये प्रेरित किया और कहा कि भविष्य में ऐसे मार्ग पर चलें जैसे आप सफल होकर एक नया राष्ट्र के प्रहरी बने जिससे आपका क्षेत्र और विद्यालय का सम्मान भी बढ़ सके। प्रधानाचार्य ने आये हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक अनिल कुमार गुप्ता, चन्द्रभान नागर, रामबचन शर्मा, देवेन्द्र यादव, मो. अखलाक अहमद, किरण सिंह, सुमन सिंह, संजय सिंह, गौरव श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular