Sunday, April 28, 2024
No menu items!

उड़ीसा पतंजलि योग समिति राज्य कार्यकारिणी सदस्य संध्या रानी ने सिखाया योग

जौनपुर। राजेश स्नेह ट्रस्ट ऑफ एजुकेशन दिव्यांग बच्चों का स्कूल एवं पुनर्वास केंद्र रूहट्टा केंद्र पर सभी दिव्यांग बच्चों को योगा सिखाया गया। संध्या रानी मिश्रा जो पूर्वांचल विश्वविद्यालय फार्मेसी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर झांसी मिश्रा की मां है। संध्या रानी मूल रूप से उड़ीसा की रहने वाली हैं और वह उड़ीसा पतंजलि योग समिति राज्य कार्यकारिणी सदस्य भी हैं। उन्होंने सभी बच्चों को पेन, पेंसिल, कॉपी, टॉफी, मिठाई, समोसा इत्यादि वितरित किया। बच्चों को योगा कराया और सिखाया। बच्चों को बताया कि योगा स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभकारी है। स्वस्थ रहने के लिए सभी लोगों को योगा करना चाहिए। योगा करके और कॉपी, पेन, पेंसिल इत्यादि पाकर के सभी दिव्यांग बच्चों के चेहरे खिल गए। फिर राजेश गुप्ता ने स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्रम देकर के संध्या रानी को सम्मानित किया। सचिव किरण ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर झांसी मिश्रा, संध्या रानी मिश्रा के पति संतोष मिश्रा, प्रवेश गुप्ता, रिशु गुप्ता, लॉर्ड रौनक गुप्ता, आर्यन, ऐसानी, विशेष शिक्षिका हेमू वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular