Monday, April 29, 2024
No menu items!

ओम साईंनाथ हॉस्पिटल एण्ड पैरामेडिकल साइंसेस ने निकाली जागरूकता रैली

महेश पाल
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ओम साईनाथ हॉस्पिटल से सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली यहां से प्रारम्भ होकर मड़ियाहूं भगत सिंह तिराहा से होकर कोतवाली के सामने महात्मा गांधी तिराहा पहुंची जहां मीडियाकर्मियों द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए छात्र—छात्राओं ने हाथों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता की तख्तियों को लेकर चिलचिलाती धूप में वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ, पर्यावरण को शुद्ध बनाओ, जल बचाओ जल ही जीवन है, प्लास्टिक का उपयोग न करें, जन जन की यही पुकार पर्यावरण को शुद्ध बनाना हम सबका अधिकार आदि नारों को बुलन्द किया।
पुनः वापसी ओम साईनाथ हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर पर हुई जहां पेड़,पानी और प्लास्टिक के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। रैली की अगुवाई करते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पर्यावरण खण्ड प्रमुख रामनगर/पत्रकार महेश पाल ने पत्रकारों के माध्यम से जनता को विश्व पर्यावरण दिवस पर अधिक से अधिक संख्या में पौधा लगाने हेतु अपील किया। साथ ही कहा कि जल ही जीवन है। जल का दुरुपयोग न करें। प्लास्टिक का बहिष्कार करने का आग्रह किया। इस अवसर पर विक्रमराज सिंह, अंजना पाल, सूरज तिवारी, संध्या पटेल, प्रीतम राजभर सहित सैकड़ों छात्र—छात्राओं की उपस्थिति रही।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular