Monday, April 29, 2024
No menu items!

नवरात्र के प्रथम दिन मां महुवारी धाम में भक्तों ने झुकाया शीश

पराऊगंज, जौनपुर। विकास खंड जलालपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत महुवारी में स्थित मां महुवारी के दिव्य धाम में बुधवार को नवरात्रि के प्रथम दिन हजारों श्रद्धालुओं ने माथा टेका एवं बड़ी श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना किया।किवदंतियों के अनुसार अति प्राचीन काल में मां दुर्गा का अवतार महुवारी देवी के नाम से हुआ जो स्थानीय गांव डुभुरा में नीम के पेड़ में समाहित हो गईं। यही इनका दिव्य धाम बना जहां नवरात्र सहित वर्ष भर क्षेत्र ही नहीं, बल्कि दूर-दराज के श्रद्धालु बड़ी श्रद्धा के साथ माता दरबार में माथा टेकने के लिए पहुंचते हैं और अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। आगे चलकर इन्हीं के नाम से डुभुरा गांव का नाम महुवारी पड़ा। बताया जाता है कि लगभग 16 गांवों एवं मौजा की यह डीह है जहां वर्ष भर बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं एवं पुरुष बड़ी श्रद्धा के साथ कढ़ाही करके हलवा और पूरी अर्पित करते हैं। नवरात्रि के प्रथम दिन बुधवार को हजारों श्रद्धालुओं ने मां महुआरी के दिव्य धाम पहुंचकर बड़ी श्रद्धा के साथ पूजन अर्चन किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान भानु प्रताप यादव, अतुल यादव, लल्लू यादव, दिनेश गुप्ता, आकाश कुमार, गुड्डू, अरविन्द यादव, सावित्री देवी, दीपा, सविता सहित बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालु उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular