Monday, April 29, 2024
No menu items!

गरीबों को मुफ्त चश्मा उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य: वफ़ा अब्बास

संजय शुक्ल
जौनपुर। नगर के हुसैनिया नकी फाटक इमामबाड़े में अंबर फाउंडेशन व दिशा आई हॉस्पिटल सिपाह द्वारा नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया। शिविर में सौ से ज्यादा लोगों ने अपने आंखों की जांच कराई और उन्हें मुफ्त दवाईयां उपलब्ध करायी गयीं इस मौके पर अंबर फाउंडेशन के चेयरमैन वफा अब्बास ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से जिन लोगों की आंखों से कम दिखाई देता है उनके लिए संस्था मुफ्त चश्मा उपलब्ध कराने की काम करेगी। इसकी शुरूवात जिले में कर दी गई है।

लखनऊ में 10 हजार से ऊपर चश्मा लोगों को पहले ही मुफ्त में बांटा जा चुका है। यहां इसकी शुरूआत की जा रही है और आगे जरूरतमंदों को चश्मा मुफ्त में उपलब्ध कराया जायेगा। दिशा आई हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. वेंकटेश श्रीवास्तव ने बताया कि उम्र के बढ़ने के साथ साथ लोगों की आंखों की रौशनी कम होती जाती है। ऐसे में समय समय पर उनकी जांच आवश्यक होती है। यदि किसी को मोतियाबिंद होता है तो उसका ऑपरेशन समय पर करा लें अन्यथा उनकी आंखों की रौशनी पूरी तरह से जा सकती है। इस शिविर के माध्यम से सैकड़ों लोगों की जांच की गई। इस मौके पर मैनेजर अतुल कुमार श्रीवास्तव, सीनियर ऑप्टोमेट्रिस्ट अतुल द्विवेदी, शलिनी यादव, बबलू यादव, अनुप कुमार, दीप्ति वाजपेयी, अरशद, आरिफ मुख्तार, जमानत अली आदि मौजूद रहे। आभार सैयद शाहिद हुसैन गुड्डू ने व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular