Sunday, April 28, 2024
No menu items!

खेल दिवस पर याद किये गये पद्मभूषण मेजर ध्यानचन्द जी

विरेन्द्र यादव
सिद्दीकपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में स्थित वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय स्थित मेजर ध्यानचन्द क्रीड़़ा संकुल में राष्ट्रीय खेल दिवस एवं मेजर ध्यान चन्द जी जन्म दिवस की स्मृति में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परीक्षा नियंत्रक बी0एन0 सिंह ने मेजर ध्यानचन्द के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। प्रो0 ओम प्रकाश सिंह सचिव खेलकूद परिषद ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उप कुलसचिव अमृत लाल, सहायक कुलसचिव अजीत प्रताप सिंह एवं बबिता सिंह ने खेल गतिविधियों पर प्रसन्नता जाहिर करते हुये बताया कि क्रीड़ा के प्रेरणास्रोत हाकी खिलाड़ी मेजर ध्यान चन्द जी हैं।

इस अवसर पर डाॅ0 विजय प्रताप तिवारी पूर्व संयुक्त सचिव खेलकूद परिषद, डाॅ. सुजीत चैरसिया, नन्द किशोर सिंह अध्यक्ष कर्मचारी संघ, रमेश चन्द यादव महामंत्री कर्मचारी संघ, रामजी सिंह पूर्व अध्यक्ष कर्मचारी संघ, धर्मेन्द्र सिंह, रजनीश सिंह, सुशील प्रजापति, धीरज श्रीवास्तव, डाॅ0 राजेश सिंह, सतेन्द्र सिंह, अल्का सिंह चौहान, विजय प्रकाश, भानु प्रताप शर्मा सहित खेलकूद विभाग के सभी कर्मचारी एवं जनपद के खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular