Monday, April 29, 2024
No menu items!

अध्ययन के दौरान अभिभावकों व बच्चों को किसी तरह दिक्कत न आये: डा. क्षितिज

  • लायंस क्लब गोमती ने अभिभावक ओरिएंटेशन प्रोग्राम का किया आयोजन

जौनपुर। लायंस क्लब गोमती जौनपुर ने दो दिवसीय अभिभावक ओरिएंटेशन नामक कार्यक्रम किया जहां प्रथम दिन स्वागत गीत के साथ दीप प्रज्वलित से कार्यक्रम का उद्घाटन गेट एरिया लीडर डा. क्षितिज शर्मा, मण्डल सचिव मनीष गुप्ता, रमेश काबरा, डा. राम अवध यादव ने किया।

प्रथम दिन क्लास कक्षा 10 और द्वितीय दिन कक्षा 12 के बच्चों के अभिभावकों को आमंत्रित किया गया। इस मौके पर डा. क्षितिज शर्मा ने बताया कि अध्ययन के दौरान सभी अभिभावकों व बच्चों के जीवन में किसी तरह दिक्कत/मुसीबत न आये। बच्चों का सम्पूर्ण व्यक्तित्व उनके आचरण, व्यवहार, नेतृत्व क्षमता, सीखने की क्षमता, परिवार का सहयोग पूर्ण व्यवहार, आत्मीय संबंध स्कूल में उसकी उपस्थिति और बच्चों को शिक्षा थोपने की बजाय उनकी रुचि अनुसार बेहतर माहौल मिले। खेलकूद व अच्छे कार्य हेतु प्रेरित करें। कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका रति जायसवाल ने किया।

कार्यक्रम के समापन सत्र के अतिथि के रूप में आये मुकुल लाल टण्डन ने अभिभावकों को कार्यक्रम के भाग लेने और प्रधानाचार्य सुधीर जी सहित विद्यालय परिवार को बधाई दिया। कार्यक्रम को सजाने का कार्य अध्यक्ष धनन्जय पाठक, सचिव गौरव श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष सुधा मौर्य, ट्रेनर निधि नागर, प्रेरणा अग्रवाल, रीजन चेयरपर्सन संतोष साहू, जोन चेयरपर्सन विष्णु सहाय, वीरेंद्र सिंह, अनिल पांडेय, दिलीप सिंह, धीरज गुप्ता, प्रतिमा गुप्ता, सुनील कश्यप, तौफीक अहमद, नवीन मिश्रा, सुनीता पाठक, प्रज्ञा मिश्रा, सुनीता श्रीवास्तव, प्रदीप सिंह, रति जी, शहनवाज, हर्षित सहित अन्य ने सहयोग दिया। अन्त में प्रधानाचार्य सुधीर जी ने समस्त आगंतुगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular