Monday, April 29, 2024
No menu items!

श्रद्धांजलि अर्पित कर पेंशनर्स ने संघर्ष का लिया संकल्प

जौनपुर। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर एसोसिएशन की जनपद शाखा द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित सामुदायिक भवन सभाकक्ष में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के संयुक्त तत्वावधान में बी०एन० सिंह पूर्व अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की 24वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता डा० प्रदीप सिंह अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने किया।
इस मौके पर सर्वप्रथम उपस्थित पेंशनर एवं कर्मचारी साथियों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के जनपद अध्यक्ष सीबी सिह ने केंद्र के समान महंगाई भत्ता, केंद्र प्रान्त के समान वेतनमान एवं दो प्रोन्नत वेतनमान के लम्बे संघर्ष का स्मरण करते हुए, वर्तमान में पुरानी पेंशन बहाली के लिए चल रहे संघर्ष में तन—मन—धन से भागीदारी का आह्वान किया।
परिषद के संरक्षक राकेश श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए पुरानी पेंशन बहाली के संघर्ष में हर तरह के सहयोग का संकल्प लिया। परिषद के अध्यक्ष डॉ० प्रदीप सिंह ने 7 जून को आने वाले पेंशन रथ का जौनपुर में ऐतिहासिक स्वागत कर संघर्ष का संकल्प लेने काआवाहन किया। वक्ताओं ने सरकार से तत्काल पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग करते हुए अपनी श्रद्धांजलि में बीएन सिंह के पदचिन्हों पर चलते हुए संघर्ष का संकल्प व्यक्त किया।
सभा को कृपाशंकर उपाध्याय, कंचन सिंह, केके त्रिपाठी, राम अवध लाल, राजपति विश्वकर्मा, राम प्रताप यादव, मिठाई लाल, रामाश्रय, रमेश, फूलचंद कनौजिया, अमर बहादुर, दयाराम गुप्ता, राजबली यादव, प्रमोद शर्मा, पलवा, कविता, रामलाल पाल, ओम प्रकाश सिंह, दशरथ राम, सरिता सिंह, मंजू रानी राय, एसएन सिह, राम आश्रय, सुक्खू राम, दिनेश सिंह, ओमकार मिश्रा, हीरा लाल आजाद, वीवी सिह, शंभूनाथ यादव, गोरखनाथ माली, आरपी सिंह, चैतू राम, शारदा प्रसाद श्रीवास्तव, हरीश चंद्र श्रीवास्तव, सुधाकर सिंह जिलाध्यक्ष, प्रमोद सिंह मंत्री माध्यमिक शिक्षक संघ आदि भी ने संबोधित किया। सभा में बड़ी संख्या में पेंशनर कर्मचारी एवं शिक्षक उपस्थित रहे। संचालन राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला मंत्री देवेश यादव ने किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular