Sunday, April 28, 2024
No menu items!

दूसरे दिन भी जुटे लोग, योग गुरू ने कराया योगाभ्यास

महेन्द्र प्रताप चौधरी
जौनपुर। नवम् अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अन्तर्गत योग सप्ताह के द्वितीय दिन प्रातः 6 बजे लोहिया पार्क पालिटेक्निक चौराहा में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डॉ. कमल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके योग किया गया। डॉ कमल ने हर घर तक योग को पहुंचाने के लिए सभी संभव प्रयास करने के लिए प्रेरित करते हुये बताया कि नियमित और निरन्तर योगाभ्यास को दैनिक दिनचर्या का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनाकर व्यक्ति अपने मनोदैहिक स्वास्थ्य को सर्वोत्तम बना सकता है।
पतंजलि योग समिति के सह राज्य प्रभारी अचल हरीमूर्ति ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकॉल का अभ्यास कराते हुए उनसे होने वाले मनोदैहिक स्वास्थ्य के बारे में बताया। अन्त में योग संकल्प के साथ शांति पाठ करके योग सत्र का समापन हुआ।
शिविर में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा० कमल, जिला उद्यान अधिकारी, डा० शहाबुद्दीन, चि०अ०, योग प्रशिक्षक, अचल हरिमूर्ति, अरविन्द यादव, विकास यादव, नीतू यादव, बन्दना साहू सहित अन्य योग प्रशिक्षक दीपक श्रीवास्तव, मनोज सिंह, प्रदीप पाण्डेय, नन्द लाल यादव, निलेश यादव सहित अन्य अधिकारीगण एवं नागरीकगण ने योगाभ्यास में प्रतिभाग किया।
उक्त के अलावा जौनपुर में पुलिस लाइन, कलेक्ट्रेट स्थित क्रान्ति पार्क, इंग्लिश क्लब, इन्दिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर, जिला कारागार एवं जनपद में संचालित योग/हेल्थ वेलनेस सेन्टर व चिकित्सालयों, सभी विद्यालयों के बी०आर०सी० सेन्टर, एवं समस्त ग्राम सरोवर पर भी योग किया गया। पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ग्रामीण द्वारा पुलिस लाइन ग्राउंड में दीप प्रज्ज्वलित करके सात दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया।
योग गुरु ने विश्व योग दिवस के प्रोटोकॉल के तहत योगाभ्यास कराया। पुलिस अधीक्षक ने वर्तमान में योग की महत्वता पर प्रकाश डालते हुये जरुरत के बारे में सभी को बताया। कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप गुप्ता, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, पुलिस लाइन के जवान के साथ पुलिस लाइन व पुलिस कार्यालय में नियुक्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular