Monday, April 29, 2024
No menu items!

मल्लाह समाज के लोगों ने मनायी निषादराज जयन्ती

केरारवीर मन्दिर से निकाली गयी विशाल शोभायात्रा
जौनपुर। महर्षि ऋषि व श्रृगवेरपुर नरेष निषादराज गुहय की जयंती धूमधाम से मनायी गयी जिसके बाबत निषाद समाज के तमाम लोग सद्भावना पुल के पास स्थित केरारवीर मन्दिर प्रांगण में एकत्रित हुये। यहां से सभी लोग शोभायात्रा निकाले जो नगर भ्रमण करते हुये दीवानी न्यायालय के पास स्थित अम्बेडकर तिराहे पहुंचे जहां आयोजित सभा की अध्यक्षता प्रेमा देवी ने किया। इस मौके पर उपरोक्त महापुरूषों को कुलगुरू की उपमा से नवाजते हुये इतिहास व वेद पुरूष के रूप में स्पष्ट किया गया जिसमें भगवान श्रीराम के परम सखा निषादराज रहे जो उनके वनवास काल में साथ दिये। शोभायात्रा में तमाम झांकियां रहीं जिसमें शामिल लोग झूमते—गाते—नाचते जयघोष करते चल रहे थे। आयोजित सभा को अश्वनी निषाद, राजनाथ निषाद, राजकुमार बिन्द, नन्द लाल निषाद, तिलकधारी निषाद, रामफेर निषाद, जगदीश प्रसाद मौर्य गप्पू आदि ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर पूर्व सभासद गुलाब चन्द्र निषाद, नन्द लाल नागर, चन्दन निषाद, मनोज नागर, राहुल बिन्द, राजकुमार निषाद एडवोकेट, धर्मराज निषाद लल्लन मिस्त्री, डा. कमलेश निषाद, लालमन निषाद, वंशराज निषाद, आशा रानी निषाद, मीना देवी मझवार, पुष्पेन्द्र निषाद, रामचन्दर बिन्द, प्रभाकर निषाद, दीपक बिन्द, सुरेश बाबा, राज निषाद, सुनील निषाद प्रधान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजनाथ निषाद व रमेश चन्द्र साहनी एडवोकेट ने संयुक्त रूप से किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular