Sunday, April 28, 2024
No menu items!

सिविल जज बने रिपुदमन का क्षेत्रवासियों ने किया भव्य स्वागत

  • पूरे गाँव में दिखा उत्सव जैसा माहौल

डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड स्थित जूड़ापुर गांव में भव्य उत्सव जैसा माहौल दिखाई दिया। पीसीएस जे परीक्षा में सफलता का परचम लहराते हुए रिपुदमन सिंह जब अपने पैतृक गांव जूड़ापुर पहुंचे तो पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। भारी संख्या में उपस्थित जनसमूह उनके आगमन पर अबीर गुलाल उड़ाते हुये गाजे बाजे के साथ उनकी अगवानी की और पुष्प मालाओं से उनका स्वागत किया।

शिक्षा और संस्कार से पल्लवित परिवार में जन्मे बचपन से होनहार रिपुदमन सिंह की प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर बारीनाथ तथा हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट तक की शिक्षा मो.हसन इण्टरमीडिएट कालेज जौनपुर से ग्रहण किये। हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल कर बालक ने अपनी प्रतिभा से परिवार को गौरवान्वित कर दिया। पेशे से अधिवक्ता पिता सुबाष सिंह के पदचिह्नों के पर चलकर रिपुदमन कानून की पढ़ाई के लिए के.एन.आई.सुलतानपुर जाकर एलएलबी की शिक्षा ग्रहण किये। पुन: लब्ध प्रतिष्ठित संस्थान काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में एलएलएम में प्रवेश लिये और अध्ययनकाल में ही पीसीएस जे की परीक्षा उत्तीर्ण कर जनपद सहित क्षेत्र को गौरवान्वित कर दिये।

बड़े पिता रणविजय सिंह स्थानीय बाल संरचना संस्थान में बतौर प्रधानाचार्य पद पर कार्यरत है। पैतृक गांव में उत्सव जैसे माहौल में क्षेत्रीय लोगों के साथ विद्यालय परिवार ने हर्ष प्रकट करते हुये बधाई दी। प्रमुख प्रतिनिधि प्रबंधक डाॅ. उमेश चंद्र तिवारी ने स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। बधाई एवं शुभकामना प्रदान करने के क्रम में संजय सिंह, प्रधान प्र. अनिल दूबे, मनोज सिंह, दिवाकर सिंह, देव प्रताप सिंह, रामधारी सिंह, चन्द्रभानु चतुर्वेदी, इन्द्र बहादुर सिंह, दीपक सिंह, बृजेश सिंह, विनय सिंह, दुष्यंत मिश्र, प्रणय तिवारी, चितबहाल सिंह, राम चन्द्र सिंह, दयाशंकर दूबे, डाॅ. रणन्जय सिंह, सोहन बिन्द, राहुल सिंह, बासदेव बिन्द तथा बहुसंख्यक क्षेत्रीय प्रबुद्धजन एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular