Sunday, April 28, 2024
No menu items!

चारों भाइयों का मिलन देखकर लोगों की आंखें भर गयीं

  • चहुर्दिश पुष्पवर्षा व जयकारा से पूरा माहौल हुआ राममय

जौनपुर। पण्डित जी रामलीला समिति का ऐतिहासिक भरत मिलाप बीती रात धूमधाम से संपन्न हुआ। चारों भाइयों का मिलन देखकर उपस्थित लोगों की आंखें भर आयीं और चहुर्दिश वातावरण जयकारा की घोष से गूंज उठा। राम—भरत का मिलाप देखने को हर कोई आतुर रहा। 14 वर्ष की वनवास बिताने के बाद मां जानकी के साथ श्रीराम अपने भाई लक्ष्मण की अयोध्या वापसी एवं भरत जी की उत्सुकता की लीला देखने को हर कोई आतुर रहा। अयोध्या पहुंचने पर चारों भाइयों का भाव—विह्वल मिलन देखकर उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गयीं। चहुर्दिश पुष्पवर्षा एवं जयकारा से पूरा माहौल राममय हो गया। रामलीला समिति के भरत मिलाप में हाथी, घोड़ा, ऊंट के साथ मां काली का मुखौटा, अखाड़ा एवं सुंदर-सुंदर झांकियां, चौकी तथा लाग मेले की शोभा बढ़ा रही थी। जगह—जगह स्वागत द्वार बनाये गये थे जिस पर सुंदर सजावट की गयी थी।

अहियापुर से लेकर ओलन्दगंज तक सड़क के दोनों तरफ सुंदर सजावट की गयी थी जो लोगों के विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम का उद्घाटन स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने भगवान श्रीराम के चित्र पर माल्यार्पण करते हुये दीप प्रज्वलित करके किया। मेले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आये श्रद्धालुओं ने ओलन्दगंज स्थित भरत मिलाप मंच पर भगवान श्रीराम एवं मां जानकी की पूजनार्चन कर पुष्पवर्षा की। भगवान श्रीराम के दर्शन को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा रहा। कार्यक्रम के अंत में मेले की सुंदरता में चार चाँद लगाने वाले झांकियों, चौकियों, लागों सहित कार्यक्रम में सहयोग देने वाले संस्थाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ज्ञान प्रकाश सिंह (समाजसेवी), प्रेमचन्द चौबे (रिटायर्ड एक्सक्यूटिव डायरेक्टर इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड), मनीष चौबे रहे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में विनोद बैंकर, रवि प्रकाश पाण्डेय, घनश्याम साहू, रजनीकांत मिश्रा, जय प्रकाश जायसवाल, सोमेश्वर केसरवानी, श्याम मोहन अग्रवाल, किशन लाल हरलालका, ओपी गुप्ता, राधेरमण जायसवाल, आशुतोष जायसवाल (मैहर देवी मंदिर), अध्यक्ष रमेश चन्द्र सेठ, उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र गुप्त, सभासद दीपक जायसवाल, जगदीश मौर्या, नन्द लाल यादव, दयाशंकर साहू, अजय साहू, अरुण केशरी, विनय साहू, राजेंद्र जायसवाल, अजीत सोनी, लालजी गुप्त, सुधीर साहू सहित तमाम लोगों का विशेष सहयोग रहा। मेले में कोई अव्यवस्था न हो, इसके लिये पूरा प्रशासनिक अमला जुटा रहा। नगर पालिका परिषद् के कर्मचारियों, फायर बिग्रेड के जवानों, अस्पताल के डाक्टरों की टीम सहित अन्य संस्थाओं ने अपना विशेष सहयोग दिया। कार्यक्रम के अंत में समिति के महामंत्री अनिल जायसवाल ने मेले में आये समस्त आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular