Monday, April 29, 2024
No menu items!

राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ी किये गये सम्मानित

जौनपुर। पिछले दिनों राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में पदक हासिल कर जनपद का मान बढ़ाने वाले तीन खिलाड़ियों को मडियाहूं तहसील के मोकलपुर गांव में सिद्धार्थ स्पोर्ट एकेडमी की ओर से आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया। इसी स्पोर्ट एकेडमी से निकले शीतलगंज निवासी अभय सिंह पटेल ने एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से पटना स्पोर्ट कंपलेक्स स्टेडियम पटना बिहार में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। अण्डर 16 डिस्कस थ्रो में उन्होंने कांस्य पदक जीतकर जनपद सहित पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया। मड़ियाहूं तहसील के रानी पट्टी मोकलपुर निवासी विशाल यादव ने गौतमबुद्धनगर में युवा कल्याण विभाग की ओर से आयोजित प्रदेश स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 3 किलोमीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल कर जनपद का मान बढ़ाया है। इसी तरह मड़ियाहूं तहसील के कोतवाली गांव निवासी धीरज यादव ने एथलेटिक्स फेडरेशन की ओर से कौशांबी में आयोजित अंडर-18 एथलेटिक्स प्रतियोगिता डिस्कस थ्रो में स्वर्ण पदक हासिल किया। मोकलपुर स्थित सिद्धार्थ स्पोर्ट अकेडमी की ओर से आयोजित समारोह में इन सभी खिलाड़ियों को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। खेल प्रशिक्षक कुंवर सिद्धार्थ और सहायक प्रशिक्षक अभय सिंह को भी सम्मानित किया गया। ये खेल प्रशिक्षक यहां गांव के छोटे से ग्राउंड पर खिलाड़ियों को तराशने का काम करते हैं। खेल प्रशिक्षक सिद्धार्थ ने बताया कि इसी खेल एकेडमी से 7 प्रशिक्षित खिलाड़ियों का इस वर्ष अग्निवीर आर्मी में देश सेवा के लिए चयन हुआ है जिसमें अमित यादव, अजीत पाल, धीरज गिरी, अमित यादव, किशन यादव, आलोक पांडे, शुभम पाठक शामिल हैं। इसी वर्ष 2023 में इसी खेल एकेडमी से चार एथलेटिक्स खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग किया जिसमें अभय सिंह पटेल, दिवाकर यादव, सुमित गौतम और जीसस यादव हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र प्रसाद यादव, प्रधान अंकित मिश्रा, बृजेश सिंह, आरपी पटेल एडवोकेट, राधेश्याम पटेल, साहब लाल, श्याम सिंह यादव, अभिमन्यु यादव, इंद्रेश यादव, रोहित कुमार, विजय कुमार आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular