Sunday, April 28, 2024
No menu items!

नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वालों के घर पुलिस ने चस्पा की नोटिस

पैसा, शैक्षणिक मूल प्रमाण पत्र व 12 लाख लेकर अभियुक्त हुये फरार
अजय विश्वकर्मा/विरेन्द्र यादव
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मल्हनी गांव में नौकरी दिलाने का जालसाजी कर 12 लाख रुपए लेकर के फरार हुए अभियुक्त के घर व स्कूल पर पुलिस ने नोटिस चस्पा किया।
जानकारी के अनुसार सत्यम यादव पुत्र हौसिला प्रसाद यादव निवासी मल्हनी, नरसिंह सिद्धार्थ पुत्र रामचंद्र, कु. बबीता पुत्री रामचंद्र निवासी अफलेपुर थाना सरायख्वाजा को शैलेश मौर्या पुत्र सूर्यपाल मौर्या निवासी जमालपुर थाना सरायख्वाजा जो मल्हनी बाजार में मेडिकल स्टोर था, वह अपने पत्नी दीपिका मौर्या को नौकरी दिलवाने के लिए उपरोक्त लोगों को 12 लाख रुपए व समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण पत्र दिया। उपरोक्त लोगों द्वारा नौकरी न लगवाने पर शैलेश मौर्या ने अपने पैसे उन लोगों से मांगने लगा तो उन्होंने पैसा शैक्षणिक मूल्य प्रमाण पत्र देने में आनाकानी करने लगे। शिकायत पर पुलिस ने धारा 419, 420, 406, 506 भादंवि के तहत मुकदमा दर्ज कर इसकी विवेचना अपराध नि. शेषनाथ शुक्ला को सौंपा।
जाँच करने पर अपराध में संलिप्त पाए जाने पर अभियुक्त पर बार-बार दबिश दिया गया लेकिन आरोपी नहीं मिले। तब अभियुक्तों के विरुद्ध न्यायालय द्वारा गैरजमानती वारण्ट में फरार होने पर अधिपत्र प्राप्त कर शनिवार को शेषनाथ शुक्ला, उपनिरीक्षक दिवाकर प्रसाद, हेड कांस्टेबल अनुज प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल पवित्र भूषण तिवारी, कांस्टेबल अनिल सिंह ने अभियुक्तों के गाँव मोहल्ले में डुग्गी बजाकर न्यायालय द्वारा फरार घोषित करने के ऑडिट को गांव वालों को बताकर नोटिस अभियुक्तों के मकानों व स्कूल में चस्पा कराया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular