Sunday, April 28, 2024
No menu items!

थानाध्यक्ष मीरगंज ने अधिवक्ता के साथ किया दुर्व्यवहार, भड़के साथी

कार्य बहिष्कार कर किया विरोध प्रदर्शन, क्षेत्राधिकारी को दिया ज्ञापन
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के मीरगंज थानान्तर्गत अमाई गाँव निवासी ग्राम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता राजेन्द्र बहादुर सिंह के साथ मीरगंज थानाध्यक्ष द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने से क्षुब्ध और आक्रोशित अधिवक्ताओं ने सोमवार को न्यायालय का कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही क्षेत्राधिकारी मछलीशहर अतर सिंह से मिलकर अधिवक्ता से दुर्व्यवहार करने वाले थानाध्यक्ष के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग किया। बताते हैं कि तहसील क्षेत्र के मीरगंज थानान्तर्गत अमाई निवासी अधिवक्ता राजेन्द्र अपने बैनामे की जमीन में निर्माण कार्य कराया रहे थे जिसे थानाध्यक्ष मीरगंज ने बिना कोई कारण बताए पुलिस भेजकर रोकवा दिया। जब अधिवक्ता मीरगंज थाने पर जाकर थानाध्यक्ष से बात करना चाहे तो घण्टों बैठाने के बाद थानाध्यक्ष ने अधिवक्ता के साथ सबके सामने अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए उनसे अभद्रता किया। साथ ही ठीक करने की धमकी भी दिया। सोमवार को न्यायालय पहुँचने पर जब अधिवक्ता ने अपने साथ थानाध्यक्ष मीरगंज द्वारा किए गए अपमान और दुर्व्यवहार की जानकारी साथियों को दिया तो अधिवक्ता आक्रोशित हो गये और ग्राम न्यायालय में कार्य बहिष्कार कर ग्राम न्यायालय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष फूलचन्द्र मौर्य के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल के रूप में तहसील परिसर में पहुँचकर तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सहित अन्य के साथ क्षेत्राधिकारी से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौपते हुए थानाध्यक्ष मीरगंज के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग किया। साथ ही कार्यवाही न होने पर कार्य बहिष्कार कर पुलिस के उच्चाधिकारियों से प्रतिनिधिमंडल के साथ मिलने की बात कही। इस अवसर पर ग्राम न्यायालय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष फूलचन्द मौर्य, महामन्त्री दीपक शुक्ल, तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद, महामन्त्री बनवारी लाल मौर्य, राजेन्द्र बहादुर सिंह, बी0एल0 यादव, राम प्रसाद यादव, श्याम बाबू यादव, तौफीक हैदर, ध्रुव कुमार सिंह, विपिन सिंह, मंगेश दुबे, जावेद अहमद सहित तमाम अधिवक्तागण उपस्थित रहे।


 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular