Monday, April 29, 2024
No menu items!

समाज के विकास के लिये राजनीतिक भागीदारी जरूरी: आलोक आर्य

मोदनवाल समाज के नागेन्द्र जिलाध्यक्ष एवं दिनेश व ज्ञानचन्द्र महामंत्री बनाये गये
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर के स्टेशन रोड़ पर स्थित एक पैलेस में आयोजित श्री कान्य कुब्ज वैश्य हलवाई (मोदनवाल) समाज की दो दिवसीय राष्ट्रीय एवं प्रान्तीय बैठक तथा जिला कार्यकारिणी का गठन एवं शपथ ग्रहण समारोह समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम दास मोदनवाल की अध्यक्षता में हुआ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि समाज के प्रान्तीय अध्यक्ष आलोक आर्य, राष्ट्रीय महामन्त्री चिरौजी लाल मोदनवाल सहित अन्य अतिथियों द्वारा मोदनसेन जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण करते हुये दीप प्रज्वलित करके किया गया। मुख्य अतिथि प्रान्तीय अध्यक्ष आलोक आर्य ने कहा कि मोदनवाल समाज अब शिक्षा क्षेत्र में बेटा-बेटी का भेदभाव मिटाकर आगे बढ़ रहा हैं। हमें शिक्षा व राजनीति के साथ हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर का हिस्सा लेना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम दास मोदनवाल ने कहा कि समाज के लोग बच्चों को व्यवसाय से जोड़ लेते हैं जबकि बच्चों को शिक्षित करने की जरूरत है, तभी समाज का राजनीतिक, आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान हो सकेगा। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय महामन्त्री चौधरी हरिशंकर लाल मोदनवाल ने कहा कि समाज के विकास में सबकी भागीदारी जरूरी है इससे समाज में एकता और संगठन भी मजबूत होता है। अन्य वक्ता हिरन बाबू, ओम प्रकाश, अरविन्द मोदनवाल, ज्ञान प्रकाश, लालचन्द्र, श्रीराम, नागेन्द्र प्रसाद, हर्ष मोदनवाल, प्रहलाद जी सहित अन्य लोगों ने बेटियों की शिक्षा के साथ राजनीति में भी बढ़-चढ़कर आगे आने की बात कही।
प्रान्तीय अध्यक्ष आलोक आर्य ने नवमनोनीत जिलाध्यक्ष नागेन्द्र प्रसाद, महामन्त्री ज्ञानचन्द्र, दिनेश मोदनवाल, कोषाध्यक्ष स्वतन्त्र मोदनवाल, आय व्यय निरीक्षक पंकज मोदनवाल, जिला उपाध्यक्ष अनिल मोदनवाल, कैलाश नाथ, अशोक कुमार, राजकुमार, अमरनाथ, रवीन्द्र कुमार, हरिओम तथा संगठनमन्त्री प्रिन्स कुमार, विनय कुमार सहित सभी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।
सुल्तानपुर से आए अनिल अकेला मोदनवाल द्वारा पेश ए मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी देशभक्ति प्रस्तुति देखकर उपस्थित लोगों आंखें नम हो गयी। समाज के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति किया जिसे सभी ने खूब सराहा। राष्ट्रीय महामन्त्री चौधरी हरीशंकर लाल मोदनवाल ने मुख्य अतिथि आलोक आर्य, राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम दास समेत अन्य अतिथियों को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जिलाध्यक्ष नागेन्द्र प्रसाद मोदनवाल, जिला उपाध्यक्ष कैलाश नाथ ने सभी स्वाजातीय बन्धुओ के प्रति आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय महामन्त्री चौधरी हरीशंकर लाल मोदनवाल ने किया।
इस अवसर पर प्यारेलाल मोदनवाल, आनन्द कुमार, गोपाल जी, अनिल कुमार, कैलाश चन्द्र, प्रताप चन्द्र, विजय कुमार, अजय कुमार, लालचन्द्र, धीरज मोदनवाल, हरिशंकर, अरविन्द कुमार, राजकुमार, ब्रह्मदीन, राकेश कुमार, रवि कुमार, संजय कुमार, अनिल कुमार, कौशल कुमार, ज्ञानेन्द्र कुमार, अरुण कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, सन्तोष कुमार, लव कुश, अजय कुमार, मनोज कुमार, राहुल कुमार, राजेश कुमार सहित बड़ी संख्या में मोदनवाल समाज के लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular