Sunday, April 28, 2024
No menu items!

मांगों के समर्थन में प्रधान संघ ने प्रधानमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। प्रधान संघ सुइथाकला के संयोजन में विकास खंड मुख्यालय पर अपनी मांगों के समर्थन में पदाधिकारियों एवं ग्राम प्रधानों की उपस्थिति में प्रधान संघ अध्यक्ष राम प्रकाश दूबे ने प्रधानमन्त्री के नाम खण्ड विकास अधिकारी सर्वेश मोहन श्रीवास्तव को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में सात सूत्रीय प्रमुख मांगों के क्रम में मनरेगा आनलाइन हाजिरी बन्द करने, मनरेगा मजदूरी 400 व राजमिस्त्रियों की 600 रूपये करने, मनरेगा का नियमित भुगतान, राजवित्त आयोग और प्रशासनिक आयोग की सिफारिशों को प्रदेश में लागू करने, पंचायत सहायक, सामुदायिक शौचालय केयर टेकर व ग्राम प्रधान के मानदेय हेतु अलग बजट आवंटित करने, शस्त्र लाइसेंस में वरीयता देने तथा प्रधानों का न्यूनतम मानदेय 20000 करने के अलावां पेंशन की सुविधा प्रदान करने की मांग सौंपी गई।
इस अवसर पर प्रधान संघ उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, राम सकल वर्मा, प्रवीण सिंह महामन्त्री विजय सिंह, रामसकल बिन्द, दिनेश जायसवाल, सचिव बच्चू लाल यादव, शेर बहादुर, कोषाध्यक्ष छोटे लाल बिन्द, कमलेश गौड़, मीडिया प्रभारी आनन्द बिन्द, संजय, बलराम, सुमन यादव, छोटे लाल बिन्द, हरिश्चंद्र, शेर बहादुर, रेखा सिंह, धर्मेंद्र कुमार, आफताब आलम सहित अन्य प्रधानगण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular