Monday, April 29, 2024
No menu items!

प्रधानों ने प्रधानमंत्री को सम्बोधित पत्रक बीडीओ को सौंपा

एनएमएमएस एप पर मनरेगा मजदूरों की उपस्थिति को दो बार प्रमाणित करने के आदेश को वापस लेने की उठी मांग
विनोदक कुमार/राजेश साहू
केराकत, जौनपुर। नरेगा योजना के मजदूरों की कार्यस्थल से उपस्थिति दो बार अनिवार्य रूप से करने के आदेश की वापसी के लिए केराकत ब्लाक के ग्राम प्रधानों ने सोमवार को बीडीओ को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन प्रधानमन्त्री को संबोधित किया गया है जिसमें एनएमएमएस एप पर मजदूरों की उपस्थिति को दो बार प्रमाणित करने के आदेश को वापस लेने की मांग की गई है।
इसके अलावा ग्राम प्रधानों ने मजदूरों की मजदूरी 213 रुपए से बढ़ाकर 400 रुपए प्रतिमाह करने की भी मांग की गई है। इसके अलावा ग्राम प्रधानों ने स्वयं समेट जिला पंचायत सदस्यों और बीडीसी सदस्यों की सुरक्षा हेतु शस्त्र लाइसेंस जारी करने में प्राथमिकता देने और सहायक सचिव, शौचालय केयरटेकर और स्वयं के मानदेय की व्यवस्था अलग से करने की मांग भी की है।
ज्ञापन सौंपते समय ममता यादव, रामसमुझ यादव, फरहान अहमद, शिवपूजन यादव, अखिलेश मौर्या, शिवनाथ राम, अरविंद चौहान, श्याम नरायण प्रजापति, शैब्या सिंह, संजय यादव, राममूर्ति सरोज, कैप्टन रमेश चंद सहित तमाम ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular