Monday, April 29, 2024
No menu items!

प्री पीएचडी कोर्स वर्क 10 जुलाई से रज्जू भैया संस्थान में शुरू होगा

अजय विश्वकर्मा
सिद्दीकपुर, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) संस्थान पर प्री पीएच.डी. कोर्स वर्क की कक्षाएं 10 जुलाई से प्रारंभ होंगी। संस्थान स्थित अध्ययन केंद्र पर जनपद में स्थित महाविद्यालयों के प्राचीन इतिहास, इतिहास, मनोविज्ञान, सैन्य विज्ञान, शिक्षा शास्त्र एवं शिक्षा संकाय विषय में पंजीकृत विद्यार्थियों की प्री पीएच.डी. कोर्स वर्क की कक्षाएं संचालित होंगी। इन विषयों के शोधार्थी रज्जू भैया संस्थान के अध्ययन केंद्र पर अपना पंजीकरण पत्र अतिशीघ्र जमा कर 10 जुलाई से प्रारंभ हो रही कक्षाओं के लिए उपस्थित रहें।
प्री पीएचडी कोर्स वर्क अध्ययन केंद्र के समन्वयक और संस्थान के निदेशक डॉ. प्रमोद यादव ने बताया कि प्री पीएचडी कोर्स वर्क 16 क्रेडिट का कोर्स है जिसकी अवधि 6 माह है। इसमें 3 प्रश्न पत्र है तथा यह पीएचडी करने वाले प्रत्येक शोधार्थी के लिए अनिवार्य है। उन्होंने बताया कोर्स वर्क की कक्षाएं मिश्रित मोड, ऑफलाइन व ऑनलाइन अथवा दोनों मोड में आवश्यकतानुसार संचालित होंगी। कोर्स वर्क की कक्षाओं के सफल संचालन के लिए डॉ नितेश जायसवाल को अध्ययन केंद्र का सह समन्वयक बनाया गया है। कोर्स वर्क की कक्षाओं के संचालन के लिए विभिन्न विश्वविद्यालयों से वाह्य विशेषज्ञों के व्याख्यान प्रस्तावित है, वहीं पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर तथा महाविद्यालय के शिक्षक आंतरिक विशेषज्ञ के रूप में कक्षाएं लेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular