Monday, April 29, 2024
No menu items!

श्री श्याम महोत्सव की तैयारियां जोरों पर

जौनपुर। श्री श्याम महोत्सव की तैयारियां इस समय जोरों पर चल रही है। कोलकाता से आए कारीगरों द्वारा श्याम बाबा का भव्य दरबार के स्वरूप को अंतिम चरण में रूप दिया जा रहा है। भव्य शोभायात्रा 7 जनवरी दिन शनिवार को नखास स्थित नवदुर्गा शिव मंदिर सद्भावना पुल से प्रारम्भ होकर ओलन्दगंज होते हुए नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए रामजानकी मंदिर अहियापुर पर पहुंचकर समापत होगी। श्री श्याम बाबा की भव्य शोभायात्रा रथ के साथ हाथी घोड़े—बैण्ड बाजा के साथ निकाली जाएगी। इसके उपरांत 8 जनवरी दिन रविवार को श्री श्याम बाबा का भव्य श्रृंगार के साथ भजन संध्या का आयोजन होगा। इसके बाद विशाल का आयोजन होगा। यह आयोजन नगर के घनश्याम दास का बगीचा उर्दू बाजार ने होगा। इस आशय की जानकारी मारवाड़ी युवा मंच के प्रचार मंत्री विजय केडिया ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular