Monday, April 29, 2024
No menu items!

प्रधानमंत्री मोदी ने शहीदों को दिया सबसे अधिक सम्मान: कपिलमुनि

  • नगर पालिका परिषद प्रांगण में मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम आयोजित

अमित शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के शहीदों को सबसे अधिक सम्मान दिया है। उक्त बातें नगर पालिका परिषद प्रांगण में गुरुवार को देर शाम आयोजित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष कपिलमुनि ने कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के शासनकाल में शहीदों को जो सम्मान मिला वह स्वतंत्रता के पश्चात आज तक कभी नहीं मिला। उन्होंने कहा कि देश के प्रत्येक गांव से जा रही मिट्टी भरी कलश से दिल्ली में बनने वाले अमृत वाटिका देश का मान-सम्मान ही नही बढ़ाएगी वरन हम सब लोग भी गौरवान्वित होंगे।

पूर्व विधायक सुषमा पटेल ने आजादी के अमृत महोत्सव समारोह के अन्तर्गत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार ने देश के शहीदों का जितना सम्मान किया उतना सम्मान पूर्व की किसी भी सरकारों ने नहीं किया। कार्यक्रम में भाजपा के जिलामंत्री सुशील कुमार मिश्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता पुष्पा शुक्ला, डॉ. अर्चना शुक्ला, भाजपा नेत्री नीलम गुप्ता, कृष्ण गोपाल जायसवाल, विजेन्द्र जायसवाल, दिग्विजय सिंह, राजेश गुप्ता, वीरेन्द्र कुमार गुप्ता, दीप कुमार केशरी, कामता प्रसाद यादव, अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी, राजस्व निरीक्षक रामानुज शुक्ल, जलकल अभियन्ता शिवानन्द वास्को, लिपिक ज्ञान प्रकाश, ओंकार नाथ मिश्रा, भरत लाल आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular