Monday, April 29, 2024
No menu items!

बिजली बिल माफी योजना को लेकर प्रधान—सचिव संघ की हुई बैठक

मुफ्तीगंज, जौनपुर। शासनदेश का अनुपालन करते हुये विद्युत विभाग के उपखण्ड अधिकारी संजीव कुमार ने स्थानीय ब्लॉक के मीटिंग हॉल में समस्त ग्राम पंचायतों के प्रधान व सचिव के साथ बैठक की। इस मौके पर उन्होंने बिजली बिल माफी योजना के तहत सुझाव देते हुए बताया कि सभी ग्राम प्रधान अपने ग्राम पंचायत में प्रचार—प्रसार करके नवंबर से दिसंबर तक बिजली बिल जमा करके सरकार द्वारा चलाए गए अभियान को एक मुफ्त समाधान योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करें। साथ ही आगे कहा कि इस योजना का जो लाभार्थी लाभ नहीं उठाएगी, उसके लिए आने वाले समय में काफी दिक्कतें आ सकती हैं।

सरकार द्वारा चलाए गए अभियान को संक्षिप्त रूप में सचिन और प्रधानों को अवगत कराते हुए उन्होंने ने कहा कि 8 नवंबर से 31 दिसंबर तक बिल माफी का योजना चलेगा। इसके तहत मुफ्तीगंज ब्लॉक के अन्तर्गत आने वाले सभी ग्रामवासियों को समस्त प्रधान अपने ग्राम पंचायत के कनेक्शन लाभार्थियों को प्रेरित करते हुए उन्हें बिजली बिल माफी योजना के बारे में बतायें। साथ ही सरकार द्वारा दी गई योजना का लाभ उठाने की अपील करें। इस दौरान कई ग्राम प्रधानों ने बताया कि संजीव कुमार जैसे एसडीओ हर ब्लॉक पर उपलब्ध हो जायं तो गांव की सारी समस्याओं के समाधान होने में कोई कसर नहीं लगेगा। साथ ही ऐसे अधिकारी को हम नमन करते हुये शासन से मांग करते हैं कि हर ब्लॉक में संजीव जैसा उपखंड अधिकारी होना चाहिये जिसे शासन द्वारा मिलने वाली हर सुविधा लाभार्थियों को मिल सके। इस अवसर पर तमाम ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular