Monday, April 29, 2024
No menu items!

प्रो. राजेश विज्ञान संकाय के बने डीन, शिक्षकों ने दी बधाई

अजय विश्वकर्मा/विरेन्द्र यादव
सिद्दीकपुर, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में डिपार्टमेंट ऑफ बायो टेक्नोलॉजी के प्रो. राजेश शर्मा को विज्ञान संकायाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। यह नियुक्ति वरिष्ठता और चक्राक्रम के अनुसार 3 वर्षों के लिए की गई है। इस पद पर इसके पहले प्रो. राम नाराय़ण थे। प्रो. राजेश शर्मा ने कहा कि मेरा उद्देश्य संकाय के प्रति जिम्मेदारियों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए अकादमी क्षेत्रों में गति देते हुए विश्वविद्यालय को ऊंचाई पर ले जाने का है। प्रो. जेश शर्मा एनवायरमेंटल बायोटेक्नोलॉजी बाय प्रोसेस टेक्नोलॉजी विषय विशेषज्ञ हैं और अनुसंधान के प्रति उनका खास लगाव है। संकायाध्यक्ष बनते ही विज्ञान संकाय समेत विवि के अधिकतर शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी।
बधाई देने वालों में प्रो. वंदना राय. प्रो. प्रदीप कुमार, प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो. देवराज सिंह, परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह, सहायक कुलसचिव बबिता सिंह, अमृत लाल, डा. मनीष गुप्ता, डा. एसपी तिवारी, ऋषि श्रीवास्तव, डा. विवेक पांडेय, डा. सुधीर उपाध्याय, डा. अवधेश मौर्य, प्रभाकर सिंह, डा. जाह्नवी श्रीवास्तव, डा. सुनील कुमार, अधीक्षक अनिल श्रीवास्तव आदि प्रमुख रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular