Monday, April 29, 2024
No menu items!

जुलूस कमेटी ने सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ को सौंपा ज्ञापन

जौनपुर। सफर जुलूस कमेटी के प्रतिनिधिमण्डल ने सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी कार्यालय पहुंचकर 14 व 15 सितम्बर को आयोजित होने वाले जुलूस एवं मजलिस मातम के कार्यक्रम को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष 14 सितम्बर को ताजिया रखा जायेगा एवं 15 सितम्बर 2023 को इमामबाड़ा सकलैन अहमद खां मख़दूम शाह अढहन से जुलूस 4 बजे दिन में निकल कर अपने परम्परागत मार्ग मख़दूम शाह अढहन, प्राथमिक पाठशाला, कोतवाली चौराहा, नवाब युसूफ रोड, मल्हनी चौराहा, पुरानी बाजार से होते हुए सदर इमामबाड़ा बेगमगंज में सायंकाल 8 बजे पहुंचकर समापन होगा।

प्रतिनिधिमण्डल ने ज्ञापन के माध्यम से मांग किया कि विद्युत व्यवस्था 14/15 सितम्बर 2023 को निर्बाध रूप से आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। जुलुस मार्ग पर जो विद्युत तार कम ऊंचाई पर एवं जर्जर अवस्था में हैं उसकी मरम्मत करा दी जाय।

जुलूस मार्ग को गड्ढामुक्त, सड़क मरम्मत, लाइट मरम्मत, जनरेटर, पानी, साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। 15 सितम्बर को दमकल गाड़ी एवं अत्याधुनिक एम्बुलेंस की व्यवस्था कोतवाली चौराहे पर सुनिश्चित की जाए। इमामबाड़ा एवं जुलूस मार्गों पर पुलिस व्यवस्था/यातायात व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त की जाए। ज्ञापन देने वालों में तहसीन शाहिद सभासद, सकलेन अहमद खान, मकबूल अहमद खान, मुमताज अहमद खान, हसीन अहमद, आज़ादर हुसैन, तनवीर जाफरी रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular