Sunday, April 28, 2024
No menu items!

शाही किला में हुआ लोक गीत, फिल्मी व मिक्स गीतों पर कार्यक्रम

जौनपुर। जौनपुर महोत्सव का समापन विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम, सामूहिक विवाह एवं लैपटॉप, मेधावी छात्रों को टैबलेट एवं चेक वितरण, दिव्यांगजन विभाग के द्वारा मोटराइज्ड साइकिल वितरण करके किया गया। परिषदीय विद्यालयों के बच्चों द्वारा गणेश वन्दना, देश भक्ति, पंजाबी, दक्षिण भारतीय, आदिवासी, लोक गीत, फिल्मी व मिक्स गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। महोत्सव में कृषि विभाग, उद्यान विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), बेसिक शिक्षा विभाग, पंचायत राज विभाग, सहित अन्य विभागों द्वारा स्टाल लगाकर संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
समापन के दिन मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कुल 501 जोड़ों का विधि— विधान और रीति—रिवाज से विवाह संपन्न हुआ। दिव्यांगजन कल्याण विभाग के तहत दिव्यांगों को 60 मोटराइज्ड साइकिल का वितरण किया गया। कोरोना काल में जिन बच्चों के माता-पिता का असामयिक निधन हो गया था, उनको शिक्षा हेतु बाल सेवा योजना के तहत 29 बच्चों को लैपटॉप वितरण किया गया। बोर्ड परीक्षा-2022 में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले 21 विद्यार्थियों को रुपए 21000 का चेक, टैबलेट व मेडल देकर सम्मानित किया। 11 प्रगतिशील किसान को मा0 राज्यमंत्री एवं एमएलसी द्वारा सम्मानित किया गया।
तीसरे दिन जहान्वी, प्रियान्शी, शशि द्विवेदी, आल्हा स्मार्ट फौजदार सिंह, एक्सप्रेशन डांस ग्रुप वाराणसी, हास्य कलाकार सूरज त्रिपाठी, साज भट्ट, आयुष शुक्ला के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार खेल एवं युवा कल्याण ने सभी आगंन्तुकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि जौनपुर महोत्सव में जौनपुर की विरासत को निखारने का प्रयास किया गया। जौनपुर महोत्सव की शुरुआत गोमती आरती से की गयी जिसके बाद देश के उन वीर सपूतों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के अभिभावकों को सम्मानित किया गया जिन्होंने देश रक्षा के लिए अपने प्राण की आहूति दी। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular