Sunday, April 28, 2024
No menu items!

मानव जीवन के लिये पर्यावरण का संरक्षण बहुत जरूरी: कपिलमुनि

अमित शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। मानव जीवन के लिए पर्यावरण का संरक्षण बहुत जरूरी है। पर्यावरण को संरक्षित रखना हम सभी का परम् कर्तव्य है। उक्त बातें नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष कपिलमुनि ने विश्व पर्यावरण दिवस पर नगर पालिका परिषद प्रांगण में आम, जामुन, नीम जैसे पौधों को रोपण करके जनमानस को पर्यावरण के प्रति उनकी जिम्मेदारी एवं जवाबदेही से अवगत कराया और लोगों को पर्यावरण के अनुकूल व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित किया।
इस कार्य में नगर पालिका परिषद में आए सभासदों, पालिकाकर्मियो व अन्य लोगों ने प्रतिभाग किया और कार्यक्रम का हिस्सा बनने पर खुशी जतायी।

इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी मीनाक्षी चतुर्वेदी, राजस्व निरीक्षक रामानुज शुक्ल, जलकल अभियन्ता शिवानन्द वास्को, सभासदगण एजाज अहमद, शोएब हाशमी, सूर्यलाल जायसवाल, बैजनाथ, विशम्भर दुबे, राजेश कुमार, रितेश कुमार, अनिल कुमार, दिलीप कुमार, संजय कुमार, राजेश गुप्ता, वीरेन्द्र कुमार बाबा समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular