Monday, April 29, 2024
No menu items!

टोल टैक्स का विरोध वाराणसी से लेकर गोरखपुर के लोकसभा क्षेत्रों को करेगा प्रभावित: अजीत

  • आक्रोशित किसानों ने टोल टैक्स वसूली को लेकर रामदेवपुर गांव में की बैठक

अमित कुमार गुप्ता
चंदवक, जौनपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग 233 के निर्माण से प्रभावित किसानों ने रामदेवपुर गांव में बैठक कर रोड नहीं तो टोल नहीं का नारा बुलंद करते हुए टोल टैक्स वसूली का जमकर विरोध करने का निर्णय लिया। किसान नेता अजीत सिंह कहा कि विरोध ऐसा होगा कि उसका असर वाराणसी से लेकर गोरखपुर तक के लोकसभा क्षेत्रों की जनता को प्रभावित करेगा। किसानों का कहना था कि सरकार को ध्यान रखना चाहिये कि किसानों को बगैर मुआवजा दिये 16 किमी सड़क का निर्माण किये बिना ही टोल टैक्स की वसूली क्या जायज है।

सड़क निर्माण नहीं होने से राष्ट्रीय राजमार्ग पर आये दिन दुर्घटना हो रही है। किसानों ने कहा कि जनहित में टोल टैक्स वसूली का हर हाल में विरोध किया जायेगा। इस अवसर पर जय प्रकाश राम, अमरजीत यादव, भोनू यादव, अरविंद पांडे, राधेश्याम यादव, सतीश सिंह, रामभरत गुप्ता, पतिराजी प्रजापति, पप्पू यादव, रोहित, दिनेश यादव, चंद्रबली यादव, योगेन्द्र दीक्षित, हनुमान यादव, राजू सिंह, बरसाती यादव, रतन, गोपी शर्मा, शिवमंगल गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular