Monday, April 29, 2024
No menu items!

ग्राम न्यायालय मछलीशहर के अधिवक्ताओं का दूसरे दिन भी जारी रहा धरना प्रदर्शन

  • अधिवक्ताओं ने फूंका मुख्य सचिव व डीजीपी का पुतला

विपिन मौर्य एडवोकेट
मछलीशहर, जौनपुर। हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुये बर्बर लाठी चार्ज के विरोध में बार कौंसिल आफ उ.प्र. के आह्वान पर तहसील अधिवक्ताओं का तहसीलदार न्यायालय के बरामदे में धरना प्रदर्शन हुआ।जुलूस निकालकर तहसील में तालाबन्दी व नारेबाजी हुई और मुख्य सचिव व डी जी पी का पुतला फूंका। 6 सितम्बर तक न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया। अधिवक्ताओं ने बिचार व्यक्त करते हुये मांग किया कि जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक हापुड़ का तत्काल स्थानांतरण किया जाय।

अधिवक्ताओं के साथ महिला अधिवक्ता पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज किया जाय। अधिवक्ताओं के विरुद्ध दर्ज फर्जी मुकदमें वापस लिये जाय। प्रदेश में तत्काल एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाय। घायल अधिवक्ताओं को मुआबजा दिया जाय। इस अवसर पर अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद, महामंत्री बनवारी राम मौर्य, अशोक श्रीवास्तव, सुरेन्द्र मणि शुक्ला, हरि नायक तिवारी, सरजू प्रसाद विन्द, हरि शंकर यादव, शिव प्रसाद मौर्य, रतन लाल गुप्ता, सुरेन्द्र बहादुर, अरविंद यादव, नंद लाल यादव आदि ने विचार व्यक्त किया।संचालन श्याम सुंदर यादव ने किया।

इसी क्रम में ग्राम न्यायालय मछलीशहर के अधिवक्ताओं के अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया और प्रदेश के मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक का पुतला दहन किया। इस अवसर पर ग्राम न्यायालय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष फूलचन्द्र मौर्य, मन्त्री दीपक शुक्ल, अशोक विश्वकर्मा, राम प्रसाद यादव, लक्ष्मी शंकर पाल, श्याम बाबू यादव, राजेन्द्र प्रसाद गौतम, बीएल यादव, विपिन सिन्ह, राजेन्द्र बहादुर सिंह, मंगेश दुबे, जावेद अहमद आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular