Sunday, April 28, 2024
No menu items!

सभी संसाधनों से लैस होगा पब्लिक इण्टर कॉलेज शाहगंज

संस्थापक की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दी गयी श्रद्धांजलि
चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। शाहगंज पब्लिक इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रबंधक राघवेंद्र सिन्हा ने सोमवार को विद्यालय में शिक्षकों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने नए शैक्षणिक सत्र में विद्यालय को कंप्यूटर, प्रोजेक्टर, अत्याधुनिक प्रयोगशाला सहित अन्य संसाधनों से लैस करने के विषय पर चर्चा की।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के संस्थापक राजकिशोर लाल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया गया। इसके पहले विद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों ने अपना परिचय देते हुए हर संभव सहयोग का भरोसा दिया।
विद्यालय के शिक्षक राजेश प्रसाद ने विद्यालय की मौजूदा व्यवस्था पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कायस्थ समाज की ओर से स्थापित इस विद्यालय को सभी संसाधनों से लैस करते हुए सजाने संवारने की जरूरत है।
विद्यालय के शिक्षक वीरेंद्र नाथ राय, आशीष मौर्य, राजेश पटेल, रामकेवल यादव, आलोक यादव, राजेंद्र गौतम, राजेश राव, सुनील यादव, सुरेंद्र प्रसाद, प्रदीप गुप्ता, सत्यजीत जायसवार, राधेश्याम वर्मा, रवि प्रसाद, परिचारक संजय यादव, भूपेश मिश्र, मालती मिश्र, वरिष्ठ लिपिक तिलकधारी गुप्ता, पंकज श्रीवास्तव, रजनीश श्रीवास्तव ने हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिया।
अंत में विद्यालय के प्रबंधक राघवेंद्र सिन्हा के बड़े भाई रिटायर्ड इंजीनियर
वशिष्ठ सिन्हा ने उपस्थित जनों के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर मधु सिन्हा, सीमा सिन्हा, दिव्यांश सिन्हा, आशीष श्रीवास्तव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular