Sunday, April 28, 2024
No menu items!

पूर्वांचल विश्वविद्यालय महिला किक बॉक्सिंग में बना विजेता

विरेन्द्र यादव/अजय विश्वकर्मा
सिद्दीकपुर, जौनपुर। अन्तर विश्वविद्यालयीय किक बाक्सिंग महिला प्रतियोगिता में पूर्वांचल विश्वविद्यालय बना चैंपियन तीसरे दिन बुधवार चैंपियन विजेता घोषित हुआ। तीसरे दिन लो किक प्वाइन्ट फाइट के 70 किलोग्राम भार वर्ग में महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय, रोहतक की तमन्ना ने स्वर्ण पदक, वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय की प्रियंका ने रजत पदक तथा अविनाश लिंगम विश्वविद्यालय की का देवी एवं डाॅ0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या की प्रियंका चन्द ने संयुक्त रूप से कांस्य पदक प्राप्त किया।
50 किलो ग्राम भार वर्ग में महर्षि दयानन्द विवि रोहतक की रचना ने स्वर्ण पदक, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी की कोमल भारद्वाज ने रजत पदक तथा अटल बिहारी वाजपेयी विवि बिलासपुर की लौकिता चैहान एवं काजी नजरूल विवि पं0 बंगाल की रिया करमाकर ने संयुक्त रूप से कांस्य पदक प्राप्त किया। प्वाइन्ट फाइट के 55 किलो ग्राम भार वर्ग में महर्षि दयानन्द विवि रोहतक की प्रीती ने स्वर्ण पदक, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी की प्रियंका कुशवाहा ने रजत पदक तथा एस0एन0डी0टी0 विवि मुम्बई की क्लोरा जेम्स डी कोस्टा एवं वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय की संजना सिंह कुशवहा ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
प्वाइन्ट फाइट के 60 किलो ग्राम भार वर्ग में पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला की भारगवी ने स्वर्ण पदक, पूर्वान्चल विवि की अंजली ने रजत पदक तथा महर्षि दयान्द विश्वविद्यालय, रोहतक की तन्नू एवं उत्कल विश्वविद्यालय, उड़ीसा की रोशनी बेगम ने संयुक्त रूप से कांस्य पदक प्राप्त किया।
अन्तर विश्वविद्यालयीय किक बाक्सिंग महिला प्रतियोगिता 2022-2023 पूर्वान्चल विश्वविद्यालय जौनपुर ने 104 अंक प्राप्त कर विजेता, महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय रोहतक ने 91 अंक प्राप्त कर उपविजेता, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी ने 57 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान एवं अविनाश लिंगम विश्वविद्यालय, तमिलनाडू 42 अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि कुलसचिव महेन्द्र कुमार तथा विशिष्ट अतिथि वित्त अधिकारी संजय राय एवं परीक्षा नियंत्रक बी0एन0 सिंह ने पुरस्कार वितरण करते हुये ट्राफी प्रदान किया। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular