Sunday, April 28, 2024
No menu items!

वितरण में अनियमितता को लेकर कोटा निरस्त

विनोद कुमार
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम डेहरी में सस्ते गल्ले के वितरण में भारी अनियमितता की शिकायत पर जिलाधिकारी ने निर्देश पर उपजिलाधिकारी ने टीम भेजकर जांचोपरांत कोटे को निरस्त कर दिया। इस आशय की जानकारी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि फरहान अहमद ने दी।
गौरतलब है कि कोटेदार धर्मदेव पर गाँव के कार्ड धारकों ने आरोप लगाया था कि राशन वितरण करते समय निर्धारित मात्रा से कम राशन दिया जाता है। यह कहा जाता था कि “जो दे रहा हूं लेकर जाओ, नहीं तो कुछ नहीं दूंगा”। साथ ही उपभोक्ताओं की बोरी फेकने और देने गाली देने का आरोप भी था। वहीं प्रकरण की जांच में कार्ड धारकों का बयान अंकित किया गया। वितरण में अनियमितता का मामला सही पाये जाने पर उपजिलाधिकारी ने कोटे को निरस्त कर दिया। साथ ही उपभोक्ताओं के हित को दखते हुए वितरण व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये पास के गाँव के कोटे से सम्बद्ध कर दिया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular